शाहजहांपुर: एसई कार्यालय परिसर में संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

विद्युत संविदा मजदूर संगठन  के बैनर तले इकट्ठा हुए थे कर्मचारी

शाहजहांपुर: एसई कार्यालय परिसर में संविदा विद्युत कर्मचारियों का धरना-प्रदर्शन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। विद्युत संविदा मजदूर संगठन  के बैनर तले इकट्ठा हुए कर्मचारियों ने बकाया वेतन, ईपीएफ सहित विभिन्न मांगों को एसई कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान विद्युत वितरण मध्याचल मंडल के मुख्य अभियन्ता को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को सौंपा गया।

मंगलवार सुबह 10:30 बजे से संविदा विद्युत कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष मुनीशपाल के नेतृत्व में जेल रोड कृष्णानगर कॉलोनी में अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में इकट्ठा हो गए और दरी बिछाकर सभी लोग धरने पर बैठ गए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज का यह प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन सांकेतिक है। इसके बाद कर्मचारियों ने मुख्य अभियन्ता को संबोधित ज्ञापन अधीक्षण अभियंता जेपी वर्मा को सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि पूर्वाचल एंव दक्षिणांचल विद्युत वितरण के वर्तमान स्वरूप को जनहित में जारी रखा जाए, कार्यरत संविदा कर्मियों के निरन्तरता में नियोजन की गारंटी प्रदान की जाए, संविदा कर्मियों को न्यूनतम 22000 रुपये एवं एसएसओ, लाइनमैन को न्यूनतम 25000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाए, शाहजहांपुर मण्डल में कार्यरत संविदा कर्मियों को ईएसआई कार्ड उपलब्ध कराए जाए एवं ईएसआई से सम्बद्ध अस्पताल जिले में घोषित किया जाए। जिससे अकस्मात् घटना या दुर्घटना होने पर समुचित इलाज की व्यवस्था हो सके। 

बकाया वेतन का किया जाए भुगतान
ज्ञापन में आगे कहा गया है कि शाहजहांपुर मण्डल में लगभग 47 संविदा कर्मियों का वेतन बकाया चल रहा है। डिवीजन प्रथम में 12 संविदा कर्मियों का व डिवीजन- द्वितीय में 35 संविदा कर्मियों का माह दिसम्बर 2022 एवं जनवरी,फरवरी 2023 तक वेतन भुगतान संविदा कर्मियों को शीघ्र किया जाए, जो सीपीसी मध्याचल, लखनऊ में लम्बित है। 33/11 केवी गंगसरा उपकेन्द्र डिवीजन पुवायां पर कार्यरत संविदा कर्मी सुरजीत कुमार को कार्यदायी संस्था द्वारा निष्कासित किया गया था, जिसे अवर अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता द्वारा बहाली की संस्तुति प्रदान की गयी है, उसे अविलम्ब सेवा में लिया जाए।

14 माह का ईपीएफ खातों में भेजने की मांग
प्रबन्ध निदेशक मध्यांचल के निर्देशानुसार कार्यरत संविदा कर्मियों को वेतन एक से सात तारीख तक निर्गत किया जाए। पूर्व में कार्यदायी संस्था ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन कम्पनी द्वारा कार्यरत संविदा कर्मचारियों का बकाया 14 माह का ईपीएफ अतिशीघ्र खातों में भेजा जाए। बनी हुई सहमति के अनुसार कार्यरत संविदा कर्मियों की मृत्यु की दशा में दस लाख रुपये मुआवजा क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जाए, ईपीएफ एक्ट के अनुसार 58 वर्ष की उम्र के पश्चात् ही पेंशन दिये जाने का प्रावधान है। संविदा कर्मियों की कार्य करने की उम्र सीमा 55 से बढ़ाकर 60 वर्ष की जाए। ज्ञापन देने वालों में नवल किशोर शर्मा, विवेक सक्सेना, राजेश कुमार, दीपक श्रीवास्तव आदि तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: 'भेदभाव मिटाकर होना होगा एकजुट', धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में निकाली पैदल यात्रा 

ताजा समाचार

बाघ ने महिला को मौत के घाट उतारा, गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम
Kanpur में पार्षद और नगर निगम प्रवर्तन दल आए आमने-सामने: गाड़ी छुड़वाने को लेकर हुआ था विवाद, जमकर हुआ हंगामा
महाकुंभ 2025 : 70 लाख श्रद्धालुओं को रोज भोजन कराएंगी 200 संस्थाएं, कुंभक्षेत्र में 160 दुकानें मुफ्त में बांटेंगी राशन
Kanpur: हादसे के बाद जागे अधिकारी; खुले नाले के पास होगी बैरीकेडिंग...सीसामऊ नाले में गिरकर हुई थी 5 वर्षीय बच्ची की मौत
Kanpur: हाथों में खाली बाल्टी लेकर बाहर निकले लोग, जल संकट के खिलाफ किया प्रदर्शन, बोले- पीने के पानी तक को तरस रहे
लखीमपुर खीरी: पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का आरोप...आक्रोशित परिजनों ने किया शव रखकर हंगामा