बाराबंकी: ग्राम पंचायतों में 25 अत्यंत निर्धन परिवार होंगे चिन्हित, App पर उनके पूरे परिवार का दर्ज होगा विवरण

बाराबंकी: ग्राम पंचायतों में 25 अत्यंत निर्धन परिवार होंगे चिन्हित, App पर उनके पूरे परिवार का दर्ज होगा विवरण

रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। खंड विकास अधिकारी रामनगर जितेंद्र कुमार ने ग्राम रोजगार सेवकों व पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा जीरो पॉवर्टी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। बैठक में उपस्थित कर्मियों से रूबरू होते हुए बीडीओ जितेंद्र कुमार ने कहा कि शासन के निर्देश पर जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 25 अत्यंत निर्धन परिवारों को चिन्हित किया जाना है और ऐप पर उनके पूरे परिवार का विवरण दर्ज किया जाएगा। 

यह सर्वे डोर टू डोर घर-घर जाकर होना है। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। इसके लिए गांव से जुड़े पंचायत सचिव, पंचायत सहायक और ग्राम रोजगार सेवक सबका उत्तरदायित्व निर्धारित होगा। इसके अलावा बैठक में तमाम अन्य बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए खंड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार ने आवश्यक निर्देश दिए। रोजगार सेवकों को मनरेगा के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में एडीओ कृषि डॉ दलबीर सिंह, पंचायत सचिव बीना चतुर्वेदी, अखिलेश्वर चौहान, मनरेगा लेखागार अशोक कुमार सहित रोजगार सेवक, पंचायत सहायक, बीसी सखी और समूह सखी उपस्थित रहीं।

विकास के कार्यों को निर्धारित अवधि में करें पूरा, समीक्षा बैठक में बीडीओ ने दिये निर्देश
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा ब्लाक में समीक्षा बैठक में बीडीओ डॉ. नेहा शर्मा ने कर्मचारियों को साफ निर्देश दिये कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास के कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करें। महिला समूह की समस्याओं का निस्तारण करें। इस मौके पर उन्होंने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि की भी ग्राम पंचायतवार समीक्षा की। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: HDFC बैंक के बाहर धू-धूकर जली वायरिंग, मची अफरा तफरी

ताजा समाचार

कानपुर में अधजले शव की हत्या का मामला: दुष्कर्म की आशंका में बनाई गई स्लाइड, ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया
कानपुर में पुलिस परीक्षा में फेल होने पर छात्रा ने दी जान: छोटी बहन बोली- रात में दीदी ने बात की, सुबह उठने पर फंदे से शव लटका मिला
किसानों ने मांगा पूरी फसल का मुआवजा, घंटों बातचीत के बाद भी नहीं निकला हल, धरने पर बैठे
सीएम योगी ने कहा "घबराइए मत, हर शिकायत पर कराएंगे प्रभावी कार्रवाई" जनता दर्शन में सुनी फरियाद
पुलिस के साथ अकेले संभल जाने को तैयार हूं लेकिन अनुमति नहीं दे रहा प्रशासन: राहुल गांधी
'राहुल का संभल दौरा मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति', UP के उप मुख्यमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना