Kanpur IIT के कैंपस प्लेसमेंट सीजन में आईं नामी कंपनियां, पहले दिन इतने छात्रों को मिला जॉब का ऑफर...

Kanpur IIT के कैंपस प्लेसमेंट सीजन में आईं नामी कंपनियां, पहले दिन इतने छात्रों को मिला जॉब का ऑफर...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईटी कानपुर के कैंपस प्लेसमेंट सीजन के पहले दिन सोमवार को 579 छात्रों को नौकरी के ऑफर मिले। 13 छात्रों को विदेश में नौकरी करने का ऑफर मिला है। इनमें से 523 छात्रों ने ऑफर को स्वीकार कर लिया है। 

आईआईटी कानपुर में कैंपस प्लेसमेंट सीजन में नामी कंपनियां छात्रों को नौकरी देने आईं है। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, डेटाब्रिक्स, गूगल, अमेरिकन एक्सप्रेस, एसएलबी और ड्यूश बैंक सहित अन्य कंपनियां शामिल हैं। सीजन के पहले दिन 74 प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर की। 

कैंपस प्लेसमेंट सीजन में आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि पहले दिन ही अग्रणी कंपनियों से बड़ी संख्या में मिले ऑफर आईआईटी कानपुर की अकादमिक उत्कृष्टता और छात्रों की क्षमता की वैश्विक मान्यता को उजागर करती हैं। वह प्लेसमेंट टीम के समर्पण और उनके प्रयासों की सराहना करते हैं। संस्थान की ओर से वह उन सभी छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं जिन्होंने नौकरी हासिल की है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में अवैध गेस्ट हाउस और मकान पर चला बुलडोजर, केडीए ने की कार्रवाई