Hamirpur में टैंकर और ट्राला की टक्कर में दो की मौत...तीन घायल: हादसे के बाद लगा जाम, मृतकों की नहीं हो सकी शिनाख्त
हमीरपुर, अमृत विचार। कानपुर-सागर हाईवे में मौदहा कोतवाली के मवइया गांव के पास मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टैंकर और ट्राला के बीच टक्कर हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहनों में फंसे शवों और घायलों को निकालकर सीएचसी मौदहा पहुंचाया। हादसे के बाद जाम लग गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया।
कानपुर-सागर टू-लेन हाईवे में मौदहा कोतवाली के मवइया गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब 9.30 बजे पेट्रोलियम पदार्थ की ढुलाई करने वाले टैंकर की ट्राला से आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की वाहनों का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। इनमें सवार दो लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों वाहनों में फंसे शवों और घायलों में मनोज कुमार पुत्र मइयादीन निवासी पौथिया थाना ललपुरा तथा एक अन्य अज्ञात को सीएचसी से जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया है। वहीं एक घायल वीरेंद्र पुत्र दीनदयाल निवासी महोबा को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य को भेजा है। शवों की अभी पहचान नहीं हो सकी है। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।