Road Accident: कार और बस की भिडंत में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत, कई घायल

Road Accident: कार और बस की भिडंत में पांच एमबीबीएस छात्रों की मौत, कई घायल

अलपुझा। केरल के अलपुझा जिले में सोमवार रात एक कार और राज्य परिवहन की बस की भिडंत में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के पांच छात्रों की मौत हो गयी। सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के समय बस में सवार 15 यात्री और कार में सवार छह छात्र भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना कल रात उस समय हुई जब यहां भारी बारिश हो रही थी। 

गुरुवायुर-कायमकुलम फास्ट पैसेंजर बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें 11 लोगों में से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य घायल हो गये। उन्हें वंदनम के टीडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो और लोगों की मौत हो गयी। इस घटना के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। 

पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया। उन्होंने बताया कि मृतकों में मलप्पुरम के कोट्टाकल निवासी देवनाथन (19), पलक्कड़ के शेखरीपुरम निवासी श्रीदेव वाल्सन (19), कोट्टायम के चेन्नाडू निवासी आयुष शाजी (19), लक्षद्वीप के एंड्रोथ निवासी पीपी मोहम्मद इब्राहिम (19) और कन्नूर के पंड्याला निवासी मोहम्मद अब्दुल जब्बार (19) हैं।  

यह भी पढ़ें:-LU: लविवि छात्रों ने वैवाहिक समारोह में मचाया उत्पात, आधा दर्जन से अधिक घायल, बमबाजी का आरोप

ताजा समाचार

भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश सबसे युवा विश्व शतरंज चैंपियन बने, चीनी खिलाड़ी को हराकर रचा इतिहास
लखीमपुर खीरी: चोरी फिर सीना जोरी...नशे में धुत युवकों ई-रिक्शा चालक को पीट दिया, वीडियो वायरल
पॉवरलिफ्टिंग में हल्द्वानी के आदित्य ने कमाल कर जीते तीन गोल्ड एक सिल्वर मेडल, आप भी दीजिए बधाई...
बलरामपुर: अंतरराज्यीय गिरोह की 9 महिलाओं समेत 11 चोर गिरफ्तार, सवारी वाहनों में बैठकर करते थे चोरियां
शाहजहांपुर: डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, सपा जिला उपाध्यक्ष के भतीजे की मौत
बदायूं: जानिए ऐसा क्या हुआ कि खुद को सपा नेता बताने वाले के खिलाफ बीडीओ को करनी पड़ी शिकायत