बदायूं : तमंचे और अवैध चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार

दो पर गाजियाबाद और मुरादाबाद में 14-14 और तीसरे पर दर्ज हैं 9 मामले

बदायूं : तमंचे और अवैध चाकू के साथ तीन युवक गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार। सहसवान कोतवाली पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से तीन लोगों को तमंचे, कारतूस और अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है। दो आरोपियों पर 14-14 और तीसरे आरोपी पर 9 मामले दर्ज हैं।

रविवार को सहसवान के प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान कौल्हार ईदगाह के रास्ते, कब्रिस्तान और मोहद्दीनगर जाने वाले मार्ग से तीन लोगों को हिरासत में लिया। आरोपियों ने अपना नाम जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर क्षेत्र के गांव लालपुर गंगवारी निवासी गुलाम नबी पुत्र फरीद कुरैशी, गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र की बाबू कॉलोनी निवासी दानिश पुत्र कलुआ, जिला बुलंदशहर के थाना गुलावटी क्षेत्र के मीनार मस्जिद पीर मोहल्ला निवासी शाहनबाज उर्फ शानू पुत्र शाबू बताया। शाहनबाज वर्तमान में गाजियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र में मोहल्ला दूधिया पीपल पुरानी पैंठ पर रह रहा है। गुलाम नबी, दानिश के पास तमंचे व कारतूस और शाहनबाज के पास अवैध चाकू मिला। आरोपी गुलाम नबी पर मुरादाबाद के विभिन्न थानों में चोरी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस, पशु क्रूरता समेत 14 मामले दर्ज हैं। इसके अलावा दानिश पर गाजियाबाद में गैंगस्टर एक्ट समेत 14 रिपोर्ट, शाहनबाज उर्फ शानू पर गाजियाबाद में पशु क्रूरता, गैंगस्टर एक्ट समेत 9 रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। गिरफ्तारी करने वालों में उपनिरीक्षक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबिल नगेंद्र सिंधू, कांस्टेबिल शक्ति सिंह, मनीष राठी, नितिन बालियान, विजय कुंडू रहे।

ये भी पढ़ें - बदायूं : रेलवे लाइन पर मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप