शाहजहांपुर : ओसीएफ रामलीला मैदान में टेंट व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या
पुलिस ने मृतक का मोबाइल कब्जे में लिया, सीसीटीवी से हो रहा हत्यारों की पहचान का प्रयास
शाहजहांपुर, अमृत विचार। ओसीएफ रामलीला मैदान टेंट व्यापारी के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद हत्यारे फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मंदिर के आस-पास दुकानों के कैमरे खंगाले। मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। घटना से अफरी तफरी मच गई। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी दिलीप गुप्ता की निगोही रोड पर गदियाना मोहल्ले में ही टेंट की दुकान है। उनका 25 वर्षीय पुत्र आयुष गुप्ता सोमवार को दिन में 11 बजे सोकर उठा और मुंह धोने के बाद नाश्ता करके बैठी ही था कि दोपहर लगभग 12 बजे उसके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद उसने मां रश्मिी गुप्ता से कहा कि मम्मी अभी आ रहा हूं और बाइक उठाकर घर से अकेले निकल गया। वह बाइक से ओसीएफ रामलीला मैदान के मंच के पास पहुंचा। दिन में चार बजे अपने कुछ लोगों से बातचीत कर रहा था। उसके पास एक व्यक्ति आया और दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। मौके पर कुछ अन्य लोग भी आ गए। लोगों ने आयुष को पकड़ लिया और मारपीट शुरू कर दी। एक व्यक्ति ने उसका हाथ जोर से मोड़ दिया, जिसके चलते उसका हाथ टूट गया। इसी दौरान हमलवारों ने तमंचे से उसके दो गोली मार दीं। एक गोली उसकी कनपटी और दूसरी सिर में लगी। गोली लगने पर वह गिर गया। इस दौरान मैदान में किक्रेट खेल रहे बच्चे गोली की आवाज सुनकर भाग गए। मैदान में अफरा-तफरी मच गयी। हमलावर गोली मारने के बाद फैक्ट्री मंदिर की तरफ भाग गए। बताते हैं कि हमलावर कार और बाइक से भागे। आयुष ने मौके पर दम तोड़ दिया। सूचना पर सीओ सिटी पंकज पंत, सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह मौके पर पहुंचे।
इधर, सूचना मिलने पर मृतक के पिता दिलीप गुप्ता, मां रशिमी गुप्ता, बहन सरिता गुप्ता व अन्य रिश्तेदार भी पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता व मां ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की किसी से रजिंश नहीं थी। उन्होंने किसी पर भी शक जाहिर नहीं किया है। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और एक छोटी बहन है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास कैमरों को चेक किया। एसपी राजेश एस, एएसपी सिटी संजय कुमार, सीओ सिटी पंकज पंत ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
ओसीएफ रामलीला मैदान में एक युवक की किसी से मारपीट हो रही थी। इसके बाद उसे गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना स्थल के आस-पास लोगों से पूछताछ की गई है। साथ ही मैदान में ड्यूटी पर तैनात गार्ड से भी पूछताछ की गई। ठेला लगाने का भी विवाद बताया जाता है। हर बिंदु पर जांच की जा रही है। सीओ सिटी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। घटना का शीघ्र खुलासा होगा। -राजेश एस, एसपी
ये भी पढ़ें - शााहजहांपुर: दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, छात्र समेत चार घायल