कालाढूंगी: कोटाबाग रिजॉर्ट में गोली कांड बना चर्चा का विषय 

कालाढूंगी: कोटाबाग रिजॉर्ट में गोली कांड बना चर्चा का विषय 

कालाढूंगी, अमृत विचार। कोटाबाग के स्यात गांव स्थित एक रिजॉर्ट में पांच दिन पूर्व गोली कांड का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा था। इसी बीच एक युवक ने दूसरे युवक की पीठ पर पिस्टल से फायर झोंक दिया। घायल का हल्द्वानी डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। मामले को आपस में निपटाने के प्रयास जारी हैं। एक ग्रामीण ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि रिजॉर्ट में आये दिन जुआ व शराब का चलन होता है। 13 नवंबर को भी रिजॉर्ट में जुआ चल रहा था। खेल के दौरान जुए में बहस और गाली-गलौज के बाद गोली कांड हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग भाग निकले। हालांकि इस कहानी को पुलिस सिरे से नकार रही है और जांच की बात कह रही है।

एसओ पंकज जोशी ने बताया कि 14 नवंबर को कप्तानगंज कोटाबाग निवासी मनोज रजवार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि 13 नवंबर की रात करीब साढे 12 बजे उसके भाई विक्रम रजवार पर अज्ञात लोगों ने गोली चलाई। उसके भाई के पेट में गोली लगी है। जिसका डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने 14 नवंबर को मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: अंजली के फेफड़ों में मिला पानी, स्कूल ने दी सफाई

ताजा समाचार

BPJ में शमिला होते ही AAP पर बरसे कैलाश गहलोत, कहा- ईडी और सीबीआई के दबाव में नहीं लिया फैसला
Fencing Competition: जूनियर बालिका वर्ग में छाई लखनऊ की बेटियां, बनी चैंपियन
मुरादाबाद : जनसभा की नहीं मिली इजाजत, पुलिस से भिड़े सांसद चंद्रशेखर आजाद... गाड़ी के ऊपर खड़े होकर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
कांग्रेस और भाजपा ने चुनाव आचार संहिता की शिकायतों पर जवाब देने के लिए सात दिन का समय और मांगा
Unnao News: चंदन घाट पर पूजन सामग्री और गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बेखबर
Unnao: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने की ‘गांधीगिरी’...दिया रेड रोज, बोले- अब दोपहिया वाहन में हेलमेट लगाकर चले