Love Triangle: प्यार में मिला धोखा तो भतीजे ने विधवा चाची का रेता गला, लव ट्रायंगल में महिला का खौफनाक अंत

Love Triangle: प्यार में मिला धोखा तो भतीजे ने विधवा चाची का रेता गला, लव ट्रायंगल में महिला का खौफनाक अंत

लखनऊ। यूपी के नोएडा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक भतीजे ने अवैध संबंध के चलते विधवा चाची का बेरहमी से गला काट कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक आरोपी शाहरुख का उसके चाची नरगिस के साथ अवैध संबंध था। लेकिन चाची ने अपने भतीजे को छोड़ दिया और पड़ोस में रहने वाले दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध बनाये। जिससे गुस्साए भतीजे चाची को चाकू से गोदकर मार डाला।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।  मामला कोतवाली जारचा क्षेत्र के कलौंदा गांव का है। जहां लव ट्रायंगल में महिला का खौफनाक अंत हो गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी शाहरुख, जो शादीशुदा है, पिछले 3-4 वर्षों से विधवा चाची के साथ अवैध संबंध में था।

बता दें 28 साल के शाहरुख का अपनी 32 साल की विधवा चाची से करीब तीन-चार सालों से अवैध संबंध था। जब उसको पता चला कि चाची का गांव में किसी और के साथ संबंध हो गया है तो वह अपना आपा खो बैठा। रिश्ते में भतीजे ने वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और नरगिस के अन्य संबंधों की भी जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन ने आरोपी को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-सच्चाई सामने आ रही... प्रधानमंत्री मोदी ने की गोधरा कांड पर बनी फिल्म 'साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

ताजा समाचार

पीएम मोदी का राहुल गांधी ने उड़ाया मजाक, अलमारी से निकाला पोस्टर, कहा- ‘जब तक ये साथ हैं तब तक ये सुरक्षित हैं
नोएडा में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, मिला लाखों का सामान
अब रिक्लाइनर सोफा पर बैठे-बैठे यात्रियों को मिलेगा चाय-नाश्ता: कानपुर सेंट्रल स्टेशन के एक्जीक्यूटिव लॉज में आला सुविधाएं, बस करना होगा ये...
इस दिन रिलीज होगी टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4', खूंखार फर्स्ट लुक आउट
UP by-polls: अखिलेश यादव ने कहा- अब पीडीए करेंगा संविधान की रक्षा! उद्घोष कीजिए...
कानपुर में चमड़ा कारोबारी से 41 लाख की साइबर ठगी: एलआईसी पॉलिसी का पैसा रिटर्न करने के नाम पर घटना, वृद्धा ने साइबर थाने में दर्ज कराई FIR