Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी

कुल 89 हेक्टेयर भूमि करनी है अर्जित

Kanpur: न्यू कानपुर सिटी योजना की राह में अड़चनें होंगी दूर, केडीए ने शुरू की भूमि अर्जन की तैयारी

कानपुर, अमृत विचार। केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना को धरातल पर उतारने के लिये अब भूमि अर्जन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। 50 हेक्टेयर जमीन अर्जन करने के लिये अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव तैयार कर एडीएम भू एवं अध्याप्ति को भेजा है। 153 हेक्टेयर जमीन में विकसित होने वाली योजना में 89 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत होनी है। इसमें केडीए अभी तक किसानों से 39 हेक्टेयर जमीन की रजिस्ट्री करा चुका है। करीब 900 किसानों से 50 हेक्टेयर जमीन अर्जन करने की तैयारी है। अब जमीन के लिए दिया जाने वाला मुआवजा भी अब जिला प्रशासन के माध्यम से बंटेगा।

मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर में केडीए न्यू कानपुर सिटी योजना लाया है। वर्ष 1996 से प्रस्तावित योजना आज तक धरातल पर नहीं आ पाई है। केडीए ने योजना को लेकर अक्टूबर 2017 में जमीन अधिगृहीत होने वाले इलाकों में लेआउट और नक्शा पास करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद भी लोगों ने प्लाटिंग कर ली, जिसे केडीए ने ध्वस्त कर दिया। 

अभी किसानों से बची जमीन खरीदी जा रही है और चार गुना मुआवजा भी दिया जा रहा है। 39 हेक्टेयर जमीन अभी तक अधिगृहीत हो सकी है और मुआवजे के रूप में 248 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। योजना के नोडल प्रभारी और विशेष कार्याधिकारी डॉ. रवि प्रताप सिंह के अनुसार 150 किसान व बिल्डर और साढ़े सात सौ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने फुटकर में जमीन खरीदी है। कुल 900 लोगों से 50 हेक्टेयर जमीन अधिगृहीत करने के लिए तैयारी की जा रही है। प्रस्ताव बनाकर एडीएम (भू एवं अध्याप्ति ) को भेजा गया है। 

भूमि अर्जन प्रक्रिया से लेंगे जमीन

भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1894 की धारा 4(1) के तहत, भूमि अधिग्रहण करने से पहले एक अधिसूचना जारी की जाती है। उसमें बताया जाता है कि किसी खास जमीन का इस्तेमाल सार्वजनिक कामों के लिए जरूरी है या जरूरी होने की संभावना है। उसके बाद जमीन का अर्जन यानी भूमि अधिग्रहण, सरकार द्वारा निजी स्वामित्व वाली जमीन को जबरन हासिल करना होता है। यह जमीन, सार्वजनिक उद्देश्यों के लिए अधिगृहीत की जाती है। इनमें सरकारी परियोजनाएं, सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाएं और निजी परियोजनाएं शामिल हैं।

योजना एक नजर में

संभलपुर, गंगपुर चकबदा, सिंहपुर कछार, हिंदूपुर व बैरी अकबरपुर गांव में यह योजना आ रही है। जिसकी कुल जमीन 153.31 हेक्टेयर है। केडीए की जमीन  56.11 हेक्टेयर है। ग्राम समाज की जमीन 8.05 हेक्टेयर है। 50 हेक्टेयर जमीन के अर्जन की तैयारी है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: नौबस्ता से कबरई तक सुगम होगा यातायात; तीन अलाइनमेंट बन रहे, जल्द पेश होगी डीपीआर, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

Prayagraj News : ज्ञानवापी स्थित वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण मामले की सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी
शाहजहांपुर : तीन-तीन साल से फाइल लंबित, डीएम ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण
Kanpur: ननदोई ने सरहज से किया दुष्कर्म; पुलिस ने 12 दिन बाद दर्ज की रिपोर्ट, आरोपी को भेजा जेल
मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा बोले...जिस दिन संभल जाऊंगा ये लोग मुझे रोक नहीं पाएंगे
Kannauj में असीम अरूण बोले- शहर में खुलेगा बास्केटबॉल कोर्ट...खिलाड़ियों के लिए की जाएगी कोचिंग की व्यवस्था
World Disability Day : छोटे बच्चे भी हो रहे मानसिक तनाव का शिकार, डॉक्टर बोले आंकड़े डराने वाले