कानपुर में बेटे ने पिता को दिया धक्का, सिर पर चोट लगने से मौत...शराब के लिए रुपये न देने पर हुआ विवाद

कानपुर में बेटे ने पिता को दिया धक्का, सिर पर चोट लगने से मौत...शराब के लिए रुपये न देने पर हुआ विवाद

कानपुर, अमृत विचार। पनकी थानाक्षेत्र में शराब के लिए रुपये न देने पर बेटे ने पिता को धक्का दे दिया। जिससे वह चौखट से टकराते हुए गिर गया। सिर पर चोट लगने के कारण वह अचेत हो गया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। 

पनकी के मन्नीपुरवा निवासी 55 वर्षीय रामकिशन राजमिस्त्री था। परिवार में पत्नी रामदुलारी, दो बेटे श्रीराम और नीरज हैं। नीरज की छह माह पहले शिवानी से शादी हुई। बगल में रहने वाले बेटे श्रीराम ने बताया कि शनिवार रात दस बजे नीरज शराब पीने के लिए पिता से रुपये मांग रहा था। उन्होंने मना कर दिया तो नीरज ने पिता को धक्का दे दिया। 

जिससे वह दरवाजे की चौखट से टकराकर ढेहरी पर गिर गए। परिजन पिता को हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां रविवार रात 12 बजे उपचार के दौरान रामकिशन की मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई है। इस संबंध में पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक किसी ने तहरीर नहीं दी है। अगर कोई तहरीर देता है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Sisamau By-Election: 19 नवंबर को निकलेंगी पोलिंग पार्टियां, डायवर्जन होगा लागू...इस ओर नहीं जा पाएंगे भारी वाहन