कानपुर में महिला से धोखाधड़ी: प्लॉट देने के नाम पर हड़पे एक लाख रुपये, पीड़ित ने नजीराबाद थाने में दर्ज कराई FIR

कानपुर में महिला से धोखाधड़ी: प्लॉट देने के नाम पर हड़पे एक लाख रुपये, पीड़ित ने नजीराबाद थाने में दर्ज कराई FIR

कानपुर, अमृत विचार। प्लॉट देने के नाम पर महिला से एक लाख रुपये लेकर हड़प कर लिए गए। पीड़िता को प्लॉट संबंधित कागजात नहीं दिए गए। इस पर उसने एक फर्म के चेयरमैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। गांधी नगर पीरोड निवासिनी रंजना शर्मा ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उन्होंने पति के नाम से वियांड रिचर्स एंड डेवलपमेंट लिमिटेड निवासी लाजपत नगर में चेयरमैन जितेंद्र कुमार से किस्तों में प्लॉट की स्कीम जानी थी। 

1 फरवरी 2016 से 15,010 रुपये मासिक किस्त पर सनिगवां में दिखाया प्लॉट बुक कराकर किस्तों का भुगतान करना शुरू कर दिया। जितेंद्र ने बताया कि अभी उन्हें सर्टिफिकेट नंबर दिया जाएगा कि यह प्लॉट आप के नाम का बुक है। ढाई वर्ष बाद पक्के कागज दूंगा। आरोप है कि न तो उसे कोई कागज दिया गया और दो किस्तें भी ज्यादा ले ली गईं और रसीद नहीं दी गई। आरोप लगाया कि प्लॉट के लिए लगभग वह एक लाख रुपये जमा कर चुकी हैं। 

वह बराबर कंपनी के चक्कर लगाती रहीं लेकिन चेयरमैन गालीगलौज करके भगाता रहा। उसने धमकी दी कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। मार के गाड़ दूंगा किसी को पता नहीं चलेगा। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि पीड़ित रंजना शर्मा की तहरीर पर संपत्ति की बेईमानी करने, अपमान करने व धमकाने में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में गुरु तेग बहादुर का शहीदी पर्व 6 दिसंबर से मनेगा: सिख संस्थाओं ने बैठक कर परखीं तैयारियां

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: सड़क पर अचानक धराशायी हुआ पेड़, स्कूल बस पर गिरने से चार छात्र व चालक घायल
Kannauj: अखिलेश यादव ने एक्स पर किया ट्वीट, लिखा- इत्र पार्क को भी दोयम दर्जे का बना रही भाजपा...सपा सरकार में की थी वर्ल्ड क्लास प्लानिंग
Barabanki Accident : अनियंत्रित ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में मारी टक्कर, एक की मौत
दिन-रात्रि टेस्ट मैच अप्रत्याशित हो सकता है, बस पूरी तरह से तैयार रहना होगा : स्टीव स्मिथ
बरेली से गुजरने वाली लखनऊ-देहरादून वंदे भारत का नया ठहराव...अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी
Exclusive: कानपुर में बनने जा रही डिजिटल लाइब्रेरी; छात्र करेंगे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी, लाइब्रेरी मैनेजमेंट सिस्टम की पढ़ाई भी कर सकेंगे