कासगंज: शर्मनाक...पति घर में मना रहा था प्रेमिका संग रंगरेलिया, पत्नी ने बोल दिया धावा
वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

कासगंज, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में पति को प्रेमिका के साथ घर में रंगरेलियां मनाते पत्नी ने पकड़ लिया। पत्नी ने पति और प्रेमिका की जमकर चप्पलों से पिटाई कर दी। स्थानीय लोगों ने वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला मुहल्ले की रहने वाली बताई जा रही है। वायरल वीडियों खूब वायरल हो रहा है।
पति और प्रेमिका की पिटाई का वायरल वीडियो शहर के सूर्य नगर कॉलोनी को बताया जा रहा है। बुधवार को इसी कॉलोनी के रहने वाले राजीव कुमार की पत्नी कहीं काम से गई हुईं थीं, तभी राजीव कुमार ने मौके का फायदा उठाकर अपनी प्रेमिका को घर में बुला लिया। उसके साथ रंगरेलियां मनाई। पत्नी अचानक घर में पहुंच गई। यह घटनाक्रम देखकर दंग रह गई। पत्नी ने पैर से चप्पल उतार कर पति और प्रेमिका पर जमकर बरसाईं। हालांकि पति वायरल वीडियों में प्रेमिका को बचाता हुआ नजर आ रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या में लोग राजीव की छत पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने इस शर्मनाक घटना का वीडियों बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि वायरल वीडियों संज्ञान में आया है। इस मामले की जानकारी की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।