कानपुर में सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में धरना देने जा रहे छात्र नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया: पीड़ित परेशान और डरा...
कानपुर, अमृत विचार। शनिवार को दलित छात्र के साथ हुए उत्पीड़न के खिलाफ सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय के छात्र मुख्य द्वार पर धरना देने जा रहे थे, तभी पुलिस ने छात्र नेता ईशू यादव व छात्र नेता अभिजीत राय और पीड़ित छात्र सचिन चंद्रा को विश्वविधालय पहुंचने से पहले ही हिरासत में लिया। इसके बाद एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे से वार्ता हुई। छात्रों ने एसीपी को ज्ञापन सौंपा। एसीपी कल्याणपुर ने पांच दिन के अंदर कठाेर कार्रवाई का आश्वासन दिया। छात्र नेता अभिजीत राय व ईशू यादव ने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो विश्वविद्यालय के छात्र आंदोलन करेंगे। सैकड़ों छात्र एसीपी कल्याणपुर के ऑफिस पर मौजूद रहे।
ये था मामला
26 अक्टूबर 2024 का है जहां डीसीपी वेस्ट के पीआरओ निखिल शर्मा ने छात्र सचिन चंद्रा के कमरे में घुसकर उसके और उसके दोस्त के मुंह में पिस्टल डालकर जमकर पिटाई की थी। घटना के एक माह से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। जिससे छात्र परेशान और डरा हुआ है।
यूनिवर्सिटी में धरना था आज
घटना के बाद से कोई कार्रवाई नहीं होने पर छात्राें में आक्रोश है। सैंकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय में धरना देने जा रहे थे। कार्यक्रम पूर्व में ही नियोजित था। जिस पर पुलिस अलर्ट हाे गई और छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना नहीं करने दिया।
ये भी पढ़ें- प्रदेश में पहली बार 75 लोग लेंगे त्वचा दान की शपथ...कानपुर में आज विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना GSVM में दिलाएंगे शपथ