कानपुर में रेकी कर निर्माणाधीन मकान से की चोरी: CCTV में घटना कैद, एक आरोपी पैदल जाते दिखा...

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर के बारासिरोही इलाके में एक निर्माणाधीन मकान से चोर 20 बंडल तार, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबरिंग का सामान चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज देखने पर घटना का पता चला। शिकायत पर पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी है।
कल्याणपुर निवासी अरविंद सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर छत डालने का काम चल रहा है। निर्माण का ठेका योगेश कुमार को दिया है। निर्माण कार्य जल्द पूरा कराने के लिए योगेश ने कई मजदूर लगाए। शनिवार देर रात काम खत्म होने के बाद मजदूर चले गए, लेकिन कुछ देर बाद एक मजदूर अपने दो अन्य साथियों के साथ वापस आया और मौके से 20 बंडल तार, इलेक्ट्रिशियन और प्लंबरिंग का सामान चोरी कर ले गया।
चोरी का पता न चलता, लेकिन उनकी नजर सीसीटीवी फुटेज पर पड़ी तो मजदूर को माल ले जाते देखा। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि शिकायत मिली है। घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे मजदूर को बाइक से रेकी करते हुए भी देखा गया है। एक आरोपी पैदल जाते दिख रहा है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
चोरी के चार आरोपियों को भेजा जेल
फजलगंज पुलिस ने रविवार रात को मुखिबर की सूचना पर दर्शनपुरवा स्थित सेंट्रल पार्क से चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा। तलाशी लेने पर तीन मोबाइल, अंगूठी और एक बाइक बरामद हुई। आरोपियों ने अपने नाम काकादेव निवासी विवेक कुमार वाल्मिकी, अमन सरोज, बृजभूषण और पनकी निवासी कन्हैया कुमार बताया। यह भी बताया कि वह रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से यात्रियों का बैग, हैंड पर्स, मोबाइल चोरी करते और सस्ते दाम में बेच देते हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों पर कई मुकदमें दर्ज है, सभी को जेल भेजा गया है।