रुद्रपुर: आखिर क्यों दो तमंचे लेकर निकला निहंग सिख युवक, कैसे टूटे बलेनो कार के शीशे, पुलिस ने पकड़ा

रुद्रपुर: आखिर क्यों दो तमंचे लेकर निकला निहंग सिख युवक, कैसे टूटे बलेनो कार के शीशे, पुलिस ने पकड़ा

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस को सूचना मिली कि एक तेज रफ्तार कार सड़कों पर दौड़ रही है और कार सवार सिख निहंग युवक पर तमंचा भी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सिटी क्लब के सामने वाहन चेकिंग शुरू कर दी और कार सवार युवक को पकड़ लिया। प्रारंभिक पड़ताल में युवक के कब्जे से एक तमंचा व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है। आरोपी नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए आया था। पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह शहर की पुलिस नगर कीर्तन को लेकर सक्रिय थी और जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद की तैयारी कर रही थी। तभी दोपहर साढ़े 12 बजे आदर्श कॉलोनी पुलिस चौकी प्रभारी होशियार सिंह को सूचना मिली कि एक बलेनो कार संख्या यूके-06 बीडी-0782 तेजी से काशीपुर बाईपास की ओर आ रही थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया और कार सवार युवक को रोक लिया। कार सवार सिख निहंग युवक को पकड़ लिया।

जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो दो 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस, दो नजायज तलवार व एक फरसा बरामद हुआ। इसके अलावा आधार कार्ड, स्थाई पते सहित कई दस्तावेज भी संदेहस्पद पाए गए। जिसमें डिबडिबा गांव थाना बिलासपुर यूपी निवासी गुरप्रीत सिंह लिखा हुआ था। पुलिस ने शीघ्र ही आरोपी को हिरासत में लेकर कार को भी सीज कर दिया। सूचना मिलने पर एसपी सिटी मनोज कत्याल भी चौकी पहुंचे और युवक से पूछताछ की। पता चला कि युवक के पास दो स्थाई पते की आईडी भी है और कई मामले दर्ज भी हैं। इसके बाद पुलिस ने सिख युवक से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। पूछताछ में आरोपी युवक ने गुरु पर्व पर निकलने वाले नगर कीर्तन में शामिल होने की बात बताई है।

307 का दर्ज है मुकदमा, बदलता रहा बयान

कार सवार सिख युवक की गिरफ्तारी के बाद ही जब पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह का आपराधिक इतिहास खंगालना शुरू किया तो आरोपी के खिलाफ थाना ट्रांजिट कैंप में एक और थाना बिलासपुर यूपी में एक हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज निकला। साथ ही बार-बार बदलते बयान के दौरान आरोपी का कहना था कि वह 307 के एक आरोपी दोस्त की जमानत लेने भी कोर्ट जा रहा था, लेकिन दो-दो तमंचे रखने के सवाल पर युवक सकपकाने लगा और पुलिस को गोलमोल जवाब देने लगा।

तमंचा तान कर धमकाने की भी है चर्चा

गुरुवार की दोपहर 12 बजे जिस वक्त आदर्श कॉलोनी चौकी पुलिस को सूचना देने वाले एक व्यक्ति ने बताया था कि कार सवार सिख युवक तेजी से कार चला रहा था। जब विरोध किया तो युवक ने सरेराह तमंचा निकालकर तान दिया और धमकाया भी, लेकिन जब लोग एकत्रित होने लगे तो हड़बड़ाकर आरोपी युवक तेजी से कार लेकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि कॉलर द्वारा जल्द ही शिकायती पत्र देने की चर्चा है।

बिलासपुर यूपी का हिस्ट्रीशीटर है आरोपी

नगर कीर्तन में शामिल होने के नाम पर निहंग वस्त्र धारण किए आरोपी गुरप्रीत सिंह और कोई नहीं, बल्कि बिलासपुर यूपी का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है। बताया कि बिलासपुर थाने में 12 व रुद्रपुर कोतवाली इलाके में छह मुकदमे दर्ज हैं। जिसकी तस्दीक पुलिस कर रही है। आरोपी के तमंचे लेकर आने का क्या मकसद था। इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

सत्ताधारी विधायक का अपने को करीबी बता रहा था आरोपी

जिस वक्त आदर्श कॉलोनी पुलिस ने कार सवार सिख युवक को पकड़ा। उस वक्त बार-बार आरोपी एक सत्ताधारी विधायक का नाम लेकर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। उसका कहना था कि वह विधायक का करीबी है और नगर कीर्तन में शामिल होने आया था। विधायक का नाम लेना चर्चा का विषय बन गया, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - टनकपुर: रीठा क्षेत्र में 11.200 किलो चरस के साथ हरियाणा का युवक गिरफ्तार

ताजा समाचार

Pratapgarh News : महिला फरियादी के सामने मालिश कराने वाले एसओ को एसपी ने हटाया
Etawah: सपा नेता रामगोपाल यादव बोले- उप चुनाव दुबारा हो, चुनाव में अर्ध सैनिक बल तैनात हो, पुलिस बीजेपी के लिए काम करती दिखी
Prayagraj News : वुजूखाना के एएसआई सर्वे के मामले की सुनवाई अब 2 दिसंबर को
Kanpur: जवाहरपुरम योजना का होगा विस्तार; काश्तकार नहीं लगा सकेंगे अड़ंगा, केडीए ने उठाया ये कदम...
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : यूपी से बाहर खरीदे इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स से छूट नहीं
Kanpur: कूड़े में लगी आग की चपेट में आकर दो कारें धू-धूकर जली, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू