पीलीभीत: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

मसाले से भरी बाल्टी खींचते समय बांस टूटने से हुआ हादसा

पीलीभीत: निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

पूरनपुर, अमृत विचार। निर्माणाधीन टंकी पर काम करते वक्त एक मजदूर की गिरकर मौत हो गई। मसाले की बाल्टी खींचते समय अचानक बांस टूटने से हादसा हुआ। पुलिस ने मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है।

कस्बे में पुरानी टंकी परिसर में नई टंकी का निर्माण किया जा रहा है। जनपद बदायूं के थाना दातागंज क्षेत्र के 21 मजदूर टंकी निर्माण का काम कर रहे हैं। दातागंज क्षेत्र के ही गांव भाऊ नगला निवासी रिंकू पाल (28) पुत्र पप्पू पाल भी इसमें मजदूरी कर रहे थे। गुरुवार को वह निर्माणाधीन टंकी पर करीब 50 फीट की ऊंचाई पर काम कर रहे थे। शाम को वह बांस के मचान पर खड़े होकर कंक्रीट से भरी बाल्टी खींच रहे थे। इस दौरान मचान का बांस टूट गया और वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मजदूर के नीचे गिरने से अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में घायल को सीएचसी लाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही कोतवाल नरेश कुमार त्यागी पुलिस बल के साथ पहुंचे और हादसे की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के परिवार को हादसे की सूचना दी गई। जिसके बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वन्यजीव प्रभावित परिवारों से पीटीआर के अफसरों ने किया संवाद

ताजा समाचार