रायबरेली: अस्पताल पहुंची एसओजी टीम ने डॉक्टर से कर दी अभद्रता, जानिये आगे क्या हुआ

रायबरेली: अस्पताल पहुंची एसओजी टीम ने डॉक्टर से कर दी अभद्रता, जानिये आगे क्या हुआ

संवाददाता, रायबरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मरीज का बयान लेने सिविल ड्रेस में पहुंची एसओजी टीम और चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई। मामला अभद्रता तक बढ़ गया। इसकी जानकारी अन्य चिकित्सकों को हुई तो आक्रोशित हो गए। प्रकरण में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस अधीक्षक, जिलाधिकारी, पुलिस महानिदेशक, महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

सीएमएस डॉ. प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि दोपहर में मैं वार्ड संख्या दो से राउंड करके अपने कक्ष की ओर लौट रहा था, तभी सुरक्षा गार्डों ने बताया कि कुछ लोग सिविल ड्रेस में अपने आपको एसओजी टीम का सदस्य बताकर अंदर गए हैं। वार्ड दो में एक मरीज का बयान दर्ज कर रहे हैं, मैं वार्ड की तरफ जाने लगा तभी वे लोग बाहर आते दिखाई दिए। मेरे द्वारा पूछने पर एसओजी प्रभारी द्वारा अभद्र भाषा में जवाब दिया गया कि हम सरकारी कार्य से आए हैं। साथ ही देख लेने की धमकी भी दी।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दोनों तरफ से काफी कहासुनी हुई है। इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का कहना है कि हमारी तरफ से ऐसा कोई मामला नहीं है। सीएमएस की तरफ से शिकायत हुई है, वही सही बात बता सकते हैं।

ताजा समाचार