लखीमपुर खीरी: नगर पालिका चेयरमैन उपचुनाव...पहले दिन नहीं हुआ कोई नामांकन
तीन नामांकन पत्रों की हुई बिक्री, बैरिकेडिंग कर की गई कड़ी सुरक्षा
पलियाकलां, अमृत विचार। नगर पालिका परिषद चेयरमैन पद के लिए उपचुनाव में गुरुवार से मत पत्रों की बिक्री शुरू हो गई। पहले दिन तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, हालांकि कोई नामांकन नहीं हुआ। नामांकन प्रक्रिया को लेकर तहसील परिसर में प्रवेश गेट पर ही बैरियर लगाया गया है, जिस पर पुलिस मुस्तैद है।
नगर पालिका परिषद पलिया के अध्यक्ष पद के लिए 17 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए गुरुवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं कराया। हालांकि चुनाव में खड़े होने वाले तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र अवश्य खरीदे। उधर, प्रशासन द्वारा तहसीलदार कोर्ट को ही नामांकन आदि कार्य के लिए तैयार किया है, जिससे कोर्ट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी कई है। साथ ही बैरियर भी लगा दिया गया है, जिस पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। रिटर्निंग ऑफीसर भारत प्रसाद ने बताया कि नामांकन तिथि के पहले दिन तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। वहीं दिवंगत चेयरमैन केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क शुरू कर दिया है। उन्हें भाजपा विधायक सहित पार्टी के दिग्गज नेताओं का भी समर्थन प्राप्त है। कांग्रेस, सपा और बसपा का टिकट पानी को भी कई नए पुराने चेहरे पार्टी के उच्च पदाधिकारियों से संपर्क साधने में जुट गए हैं।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: मोहम्मदी एसडीएम ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, दो ट्रैक्टर ट्राली सीज