बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला नवविवाहिता का शव, जानें पूरा मामला

परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिये मारकर लटकाने का लगाया आरोप

बाराबंकी: संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता मिला नवविवाहिता का शव, जानें पूरा मामला

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। देवा थाना क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फंदे से लटकता मिला। विवाहिता के पिता ने ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर सीओ सिटी देवा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट की टीम भी बुलाई गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

देवा थाना क्षेत्र के तिगुरजी मजरे टीपहार गांव निवासी मुलायम यादव की पत्नी कामिनी यादव का शव गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे घर के अंदर कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला। जिससे गांव में हड़कंप मच गया। मृतका के परिजनों ने ससुरालीजनों के ऊपर दहेज के लिए हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी नगर सुमित त्रिपाठी देवा पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किये। पुलिस ने नायब तहसीलदार रामजीत यादव की मौजूदगी में पंचायत नामा करवाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

मृतका के पिता शिवशंकर यादव निवासी गगौरा थाना मोहम्मदपुर खाला ने बताया कि उनकी पुत्री का शादी 23 अप्रैल 2024 को हुई थी। ससुरालीजन शादी में मिले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और अक्सर दहेज की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित किया करते थे। मारने की धमकी दिया करते थे। जिसको लेकर कामिनी अक्सर परेशान रहती थी, लेकिन उसे समझा बुझा दिया जाता था। इसीके चलते इन लोगों ने कामिनी की हत्या कर उसके शव को फंदे से लटका दिया। पुलिस ने मृतका के पिता शिव शंकर यादव की तहरीर पर उसके पति मुलायम यादव, ससुर बद्री व ननद रुचि के खिलाफ केस दर्ज किया है।

घटना में तहरीर के अनुसार नामजद लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है। शादी को अभी एक वर्ष पूरा नहीं हुआ है, इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने शव का पंचायत नामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है-धर्मेंद्र प्रताप सिंह, प्रभारी कोतवाल देवा।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: शहर में जाम पैदल चलना भी हुआ मुश्किल, ई-रिक्शा बने बड़ी टेंशन

ताजा समाचार