बरेली: बीमारी के चलते जिंदगी की जंग हारा पूर्व सैनिक, गोली मारकर की खुदकुशी
गुरुवार शाम लाइसेंसी बंदूक से मठलक्ष्मीपुर स्थित आवास पर मारी गोली
बरेली, अमृत विचार। गुरुवार को एक पूर्व सैनिक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक बीमारी से जूझ रहा था। जिससे आजिज आकर ही ये प्राण घातक कदम उठाया।
पूरा मामला इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम करीब 4:30 बजे का बताया जा रहा है। पूर्व सैनिक ने खुद के सिर में गोली मार ली। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस लाइसेंसी बंदूक कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। इज्जतनगर थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मठलक्ष्मीपुर हंस नगर कॉलोनी निवासी ओमवीर (50) पत्नी और बच्चों के साथ रहते थे। गुरुवार की शाम उन्होंने अपनी लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारी।
बीमारी के कारण दिमागी हालत नहीं थी ठीक
बताया जा रहा है कि रिटायर्ड फौजी ओमवीर सेना से पांच साल पहले ही रिटायर हुए थे। इज्जतनगर में मकान बनाकर रह रहे थे। वह बीमारी के कारण उनकी दिमागी हालत इन दिनों ठीक नहीं थी। शाम को करीब साढ़े चार बजे दो नाली लाइसेंसी बंदूक से सिर में गोली मार ली। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है।
आस पड़ोस के लोग भी सकते में आए
उधर मौत की खबर सुनने के बाद आवास के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। घटना के बाद आस पड़ोस के लोग भी सकते में आ गए हैं। पूर्व फौजी ने जिस कमरे में खुद को गोली से उड़ाया वहां पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जाकर साक्ष्य जमा किए। स्थानीय लोगों ने के मुताबिक गोली चलने की आवास सुनी तो वह भी घर से बाहर निकल आए।
ये भी पढ़ें - Bareilly: प्राइवेट स्कूलों में अवैध वसूली के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन