शाहजहांपुर: लापता बालक का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप

शाहजहांपुर: लापता बालक का फंदे पर लटका मिला शव, हत्या का आरोप

तिलहर/ शाहजहांपुर अमृत विचार: दो दिन से लापता बालक का शव गांव के बाहर गन्ने के खेत में फंदे पर लटका मिला। उसका धड़ पूरी तरह से जमीन पर था और यूकेलिप्टस के पतले पेड़ पर रस्सी से गले में फंदा कसा हुआ था। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं लेकिन किसी से भी रंजिश से इंकार किया है। सूचना पर पहुंची थाना तिलहर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए हैं। 

थाना तिलहर के गांव जिनौरी निवासी हीरालाल का 12 वर्षीय बेटा विवेक कुमार मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे अचानक लापता हो गया था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर राजेंद्र वर्मा के गन्ने के खेत में यूकेलिप्टस के पतले से पेड़ पर पतली रस्सी में फंदे पर लटका मिला। उसका धड़ पूरी तरह से जमीन पर था और गले में पतली रस्सी से फंदा कसा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए।

बालक का शव जिस स्थिति में था, उससे चर्चा आम हो रही थी कि बालक की हत्या की गई है। परिवार के लोग भी हत्या की बात कह रहे थे लेकिन वह किसी से भी रंजिश से इंकार कर रहे थे। सूचना मिलते की कार्यवाहक कोतवाल क्राइम इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी की। घटना की बारीकी से जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। विवेक गांव में ही जूनियर हाईस्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। उसके पिता हीरालाल गांव से लगभग एक किलो मीटर दूर ग्वार गांव में भट्ठा पर ईंट पाथने का काम करते हैं। विवेक पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

हत्या की कहीं और, शव यहां लाकर डाला
मृतक के परिजनों का कहना है कि जिस स्थान पर गुरुवार को विवेक का शव मिला है, यहां पर बुधवार को परिवार वाले तलाश करते हुए देख कर गए थे, तब कहीं शव दिखाई नहीं दिया और गुरुवार को शव मिल रहा है। इससे लग रहा है कि विवेक की हत्या करके शव यहां लाकर ऐसे डाला गया है कि लोगों को यह लगे कि विवेक ने फंदे पर लटक कर खुद जान दे दी है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

दो दिन से लापता एक बालक विवेक कुमार का शव जिनौरी गांव के पास गन्ने के खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। घटना संदिग्ध लग रही है, हत्या के आरोपों की बारीकी से जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं- देवेंद्र कुमार, क्राइम इंस्पेक्टर(कार्यवाहक कोतवाल, तिलहर)।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पेड़ से टकराकर कार नाले में गिरी, बालक की मौत, 10 घायल