पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, बोले- ‘जुड़ोगे तो बचोगे ’

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, बोले- ‘जुड़ोगे तो बचोगे ’

प्रतापगढ़, अमृत विचार। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज द्वारा बागेश्वर से ओरछा तक सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा निकाली गई है। यात्रा में शामिल होंने के लिए गुरुवार को जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष, व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया भी पहुंचे। बता दें कि राजा भैया उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक है।

उन्होंने आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेकर यात्रा की शुरुआत की। पदयात्रा में शामिल लोगों को सम्बोधिति करते राजा भैया ने कहा कि जुड़ोगे तो बचोगे। उन्होंने लगभग आठ किलोमीटर तक की पदयात्रा की। यात्रा में शामिल होने से पूर्व राजा भैया ने ओरछा स्थित रामराजा सरकार के मंदिर में दर्शन पूजन किया।

1

राजा भैया ने कहा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की तरफ से शुरू की गई यह यात्रा एक सकारात्मक और सराहनीय पहल है, क्योंकि देश में कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं, जिससे हमारा राष्ट्र कमजोर हो रहा है। क्योंकि जातिवाद अगर नहीं होगा तो यह देश हित में होगा और हिंदू हित में भी होगा। इसलिए देश में जातिवाद नहीं होना चाहिए। बाबा बागेश्वर की यह यात्रा धर्म हित और राष्ट्र हित में हो रही है। राजा भैया ने कहा कि एक ही यात्रा से सबकुछ तो बदलना मुश्किल हैं, लेकिन यह यात्रा एक शुरुआत हैं इसलिए देश में ऐसी यात्राएं होती रहनी चाहिए, क्योंकि इस तरह के आयोजनों से समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सकेगा।

गौरतलब है कि हिंदुओं के बीच मौजूद जाति भेदभाव, छुआछूत मिटाने और समाज में जागरुकता लाने के लिए उद्देश्य से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यह नौ दिवसीय पदयात्रा निकाली जा रही है। गत 21 नवंबर को बागेश्वर धाम से शुरू हुई 160 किमी की यह यात्रा 29 नवंबर को प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा के रामराजा सरकार के मंदिर में समाप्त हो गई। गुरुवार को यात्रा का आठवां दिन है।

ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : राजा भैया बोले, बांग्लादेश की कट्टरवादी तानाशाही सरकार हिंदुओं पर कर रही अत्याचार