Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 40 लाख की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज

Kanpur में रिटायर डॉक्टर से 40 लाख की ठगी; साइबर ठगों ने इस तरह बनाया निशाना...रिपोर्ट दर्ज

कानपुर, अमृत विचार। काकादेव थानाक्षेत्र में रहने वाले एक सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक के साथ सवा करोड़ की ठगी हो गई। पीड़ित के अनुसार स्टॉक मार्केट में रकम दोगुना करने के नाम पर उनसे एक लिमिटेड फर्म में अलग-अलग तरीकों से रुपये 40 लाख रुपये ट्रांसफर कराए गए। आरोप है, कि उन लोगों ने 40 लाख के अलावा स्टॉक बाजार से कमाई हुई 74.50 लाख की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया है।  
   
गीता नगर निवासी 50 वर्षीय डॉ सुनील श्रीवास्तव ने दर्ज एफआईआर में बताया कि वह आर्युविज्ञान विश्वविद्यालय सैफई इटावा से सेवानिवृत्त वरिष्ठ चिकित्सक हैं। बताया कि श्रुति अग्रवाल ने 26 सितंबर 2024 को एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटी प्रा लि नई दिल्ली द्वारा स्टॉक मार्केट में पैसे दोगुने करने को उदाहरण देते हुए अकाउंट खुलवाने के लिए कहा। उनसे पैसा दोगुना करने की गारंटी दी। फिर एसएमसी कस्टमर सर्विस में 9 अक्टूबर 2024 को दो लाख रुपये से अकाउंट खुलवाया। 

फिर दूसरे दिन तीन लाख रुपये और डलवाए। पांच लाख में स्टॉक ज्यादा संख्या में खरीदने पर मुनाफा होनी की बात कही। इसके बाद कस्टमर सर्विस ने बैंक खाते में जमा कराने के नाम पर अलग-अलग दिन 30 अक्टूबर तक कुल 30 लाख रुपये जमा करा लिए। पीड़ित डॉक्टर के अनुसार श्रृति ने बताया कि कुल लाभ 28,34,335 का स्टॉक कमीशन व 15 प्रतिशत शार्टटर्म कैपिटल गेन का सरकारी टैक्स जिसके आधार पर उन्होंने 3.25 लाख व 4.25 लाख दिए गए बैंक डिटेल्स में जमा करा दिए। 

जमा 30 लाख की रकम वीआईपी चैनल से निकलवाने के लिए 2 लाख रुपये व सिक्योरिटी के लिए 3 लाख रुपये का भुगतान कराया गया। डॉक्टर के अनुसार उन्हें अकाउंट फ्रीज होने की जानकारी दी गई। कहा गया कि अनफ्रीज कराने के लिए 9 लाख रुपये लगेंगे। बताया गया कि इस काम को सरकार तक जाकर कराना होगा। इस पर उन्होंने विरोध किया। डॉक्टर के अनुसार उन्होंने एमएमसी इन्वेस्टमेंट के गेड दामोदर कृष्ण अग्रवाल से संपर्क किया लेकिन वह भी रुपये जमा कराने के लिए कहने लगे। उन्होंने भी 9 लाख रुपये जमा करा दिए। 

फिर रखी डिमांड 10 प्रतिशत देना होगा

पीड़ित के अनुसार 8 नवंबर को श्रुति ने नई डिमांड डाली। कहा गया कि लिए गए लाभ का 10 प्रतिशत फिर से देना पड़ेगा। इस बात पर उन्हें बहुत अघात हुआ और फिर से एसएमसी हेड को अपनी वित्तीय मजबूरी बताई। पीड़ित के अनुसार 10 प्रतिशत काट कर उनका बकाया भुगतान कर दें, लेकिन वह लोग तैयार नहीं हुआ। इस पर उन्होंने साइबर क्राइम को 1930 पर अपने 48 घंटे में हुए वित्तीय धोखाधडी की रिपोर्ट दर्ज कराई। 

पीड़ित के अनुसार उनके साथ ट्रांसफर किए गए 40 लाख रुपये व स्टॉक बाजार से कमाई हुई 74.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। बार बार अपना विरोध दर्ज कराया गया तो जान से मारने की धमकी दी गई। इस संबंध में साइबर सेल इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़ित डॉ सुनील श्रीवास्तव की तहरीर पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें- Unnao: भतीजे ने डंडा मारकर वृद्ध चाची को उतारा मौत के घाट, इस बात को लेकर दोनों में हुआ था विवाद...परिजनों में मची चीख पुकार