Kanpur में डिप्टी सीएम बोले- अगर गुंडे को टिकट नहीं देते तो सीसामऊ पर उपचुनाव की नौबत ना आती, अखिलेश यादव पर भी दिया बयान, यहां पढ़ें

Kanpur में डिप्टी सीएम बोले- अगर गुंडे को टिकट नहीं देते तो सीसामऊ पर उपचुनाव की नौबत ना आती, अखिलेश यादव पर भी दिया बयान, यहां पढ़ें

कानपुर, अमृत विचार। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कानपुर पहुंच चुके हैं। उनके स्वागत के लिए बड़ी भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे। थोड़ी देर में ही ग्वालटोली चौराहे में सामाजिक सम्मेलन कम चुनावी सभा को डिप्टी सीएम संबोधित करेंगे। जहां वे सीसामऊ सीट उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील करेंगे।

सीसामऊ सीट पर सपा और भाजपा के दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। ऐसे में दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों के बीच चुनाव में कांटे की टक्कर होने की संभावना है।

केशव 2

संसदीय कार्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे। आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल भी मंच पर पहुंचे।

नितिन अग्रवाल बोले- नसीम सोलंकी आज आंसू बाहकर वोट मांग रही हैँ, लेकिन इस परिवार को उस महिला के आंसू नहीं दिखे थे जिसकी झोपड़ी जलाई गयी।

केशव 3

एकजुटता का प्रदर्शन करते भाजपा के दिग्गज नेता

केशव 5

कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा लोग विधायक को इसलिए चुनते हैँ की अगर साता में रहे तो विकास कराए लेकिन आपके विधायक ने बाहुबल और अपनी पार्टी का डीएनए का इस्तेमाल कर विधानसभा को बदनाम किया। कहा जा रह है आज की जनसभा अखिलेश की फ्लॉप हो चुकी है। कुर्सीया खाली पड़ी हैँ। सीसामऊ की जनता नहीं चाहती की अपराध को बढ़ावा दिया जाए। सरकार की कोशिश है की हर हाथ को काम मिले। सरकारी और प्राइवेट नौकरी दी जा रहे है। पुलिस विभाग में 40 हजार नौकरिया दीं। वह महिला आसंओं के नाम पर वोट माँग रही, लेकिन जो पीड़ित महिला है वहां उसके आंसू नहीं देखे गए। सामाजिक सम्मलेन के अलग अलग वर्गों ने मंच से अपना समर्थन दिया। समर्थन पत्र को केशव प्रसाद मौर्य को क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दिये। समर्थन पत्र को केशव प्रसाद मौर्य को क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दिये। 

केशव मौर्य का सम्बोधन शुरू

उनकी कुर्सिया खाली थीं लेकिन यहां कुर्सियां काम पड़ गयी। सुरेश अवस्थी यहां सभी है। विधानसभा में दो मंत्री हैँ यह दोनों कभी चुनावी नहीं हारे। 22 वाला मौका 24 में फिर मिला है। पूरी तरह से लेना है। इवीएम मशीन जब तक लबा लब नहीं होंगी हम लोग मेहनत नहीं कम करेंगे। डबल इंजन में हमारे रमेश अवस्थी भी यहां हैं। मैं कार्यकर्ता पहले हूँ और उप मुख्यमंत्री बाद में हूं। लखनऊ में समाजवादी कार्यालय में चर्चा है की वह यह हार रहे हैँ। सपा की लुटिया डूबने जा रही। सपा की साईकल को पंचर कर जनता उसे सैफई में गैराज में भेजना चाहता है। खन्ना जी ने बताया की इनकी कुर्सी खाली हैं। कुंए में वोट डालने जैसा है सपा को वोट देना। आप सब जानते हो कानपुर से नारा गधा है जिस गाड़ी में सपा का झंडा उस गाड़ी में बैठा गुंडा। अखिलेश यादव इन सबके मुखिया हैँ।

पहले यहां दंगा होते थे जब से भाजपा की सरकार बानी तब से दंगा नहीं हुआ। अगर यह गुंडे को टिकट नहीं देते तो यहां पर उपचुनाव की नौबत ना आती। अब गुंडागर्दी की राजनीति नहीं हो विकास और सुशासन की राजनीती होंगी। यहां लोगों ने मन बना लिया हैँ की भाजपा को जिताना हैँ। गुब्बारे की हवा निकल गयी हैँ। हरियाणा में भी हमारी तीसरी बार। कांग्रेस के मुक्त देश और सपा बसपा से मुक्त उत्तर प्रदेश। कानपुर के एक ज्योतिषी ने बताया है की अखिलेश 2029 तक मुख्यमंत्री बनने का योग नहीं है। ज्योतिषी जी का नाम नहीं बताऊंगा। 

सपा की नैया को डुबोने का यही समय है। महाराष्ट्र और झारखण्ड में भी हमारी सरकार बनने जा रही है। संविधान ख़त्म करने का दुष्प्रचार किया, राहुल गाँधी और सपा संविधान की दुश्मन है। हमने वादा किया था की रामलला का भव्य मंदिर मनाएंगे और बना दिया। आज कश्मीर में 370 हटा दिया गया। जो कहा हमने वो किया। मैं निवेदन करना चाहता हो यह चुनाव 2027 में यूपी की तीसरी बार चुनावी जीत की शुरुआत है। हम करहल भी जीत रहे हम सीसामऊ भी जीतेंगे। सुरेश नहीं केशव भी यहां प्रत्याशी। इस मंच को हम झुकने नहीं देंगें। कमल का बटन दबाएंगे और योगी और मोदी के हाँथ मजबूत करेंगे। घर घर में खुशहाली पहुंचे बस इतना फ़र्ज निभा देना बस तुम कमल का बटन दबा देना। कमल के फूल से खचाखच भर देना। 

संबोधन खत्म

यह भी पढ़ें- कानपुर में अखिलेश यादव बोले- सपा सरकार आई तो चालू होगी लाल इमली, भाजपा पर जमकर साधा निशाना, कहीे ये बातें...

 

ताजा समाचार

पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक: सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की गवाहों के बयान संबंधी याचिका
'विजय 69' ने मेरी क्रिकेट के लिए संघर्ष की यादें ताजा कर दीं, सुरेश रैना ने शेयर किया भावुक पोस्ट 
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
नोएडा: अतिक्रमण हटाते समय जेवर नगरपालिका के अधिकारियों पर हमला, 25 के खिलाफ मामला दर्ज
आबकारी नीति मामला: सुप्रीम कोर्ट जमानत शर्तों में ढील देने की सिसोदिया की याचिका पर सुनवाई को सहमत
Unnao: किसान सम्मान निधि पाने के लिए करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री, शासन ने किया अनिवार्य, इस दिन से ग्राम पंचायतों में चलेगा विशेष अभियान...