Unnao: अलग-अलग सड़क हादसों में ई-रिक्शा चालक व लाइनमैन की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
उन्नाव, अमृत विचार। अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में विद्युत विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन व ई-रिक्शा चालक की मौत हो गई। वहीं कई लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजते हुए शव मोचरी भेजे हैं।
केस-1
खंती में ई-रिक्शा पलटने से चालक की दबकर हुई मौत
पुरवा। मौरावां थानाक्षेत्र के नया गांव के निवासी अरुण उर्फ राजू (40) कानपुर में ई-रिक्शा चलाकर परिवार की जीविका चलाता था। मंगलवार देररात वह घर लौट रहा था। तभी कोतवाली क्षेत्र के तौरा गांव के बाहर पोलार्ड सिटी के सामने उसका ई-रिक्शा बेकाबू होकर खंती में पलट गया और वह उसके नीचे दब कर वहीं घायल अवस्था पर पड़ा रहा। क्षेत्र के बड़ाखेड़ा गांव निवासी उसके साले नागेश व राजेश सब्जी विक्रेता हैं। बुधवार भोरपहर वह नवीन मंडी से सब्जी खरीद कर लौट रहे थे। तभी बहनोई को रिक्शा समेत खंती में पलटा देख पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने अरुण को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसकी मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया। पति की मौत से पत्नी सरोजनी देवी रो-रोकर बेहाल है। उसके सामने तीन बेटियों सौम्या (6), शिवानी (5), श्रृष्टि (3) व बेटे अनमोल (1) की परवरिश का संकट खड़ा हो गया है। जवान बेटे की मौत से पिता सियाराम का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाल राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केस-2
ट्रैक्टर की टक्कर से लाइनमैन की मौत, दो घायल
पुरवा। कोतवाली क्षेत्र के पौंगहा गांव निवासी अंकित (24) पुत्र कमलेश विद्युत विभाग के पुरवा सब स्टेशन में संविदा पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। बुधवार शाम पांच बजे वह बाइक से साथी संविदा लाइनमैन जगरूप व हर्ष के साथ बैगांव में फाल्ट दुरुस्त करने गया था। लौटते समय बैगांव-मंगतखेड़ा मार्ग पर मंगत खेड़ा कस्बे के पास ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसमें सड़क पर गिरकर तीनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सीएचसी पुरवा पहुंचाया। जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां अंकित को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर सहित मौके से भाग निकला। अंकित की मौत की खबर मिलते उसकी पत्नी ललिता, मां संतोषा, भाई अभिषेक व सौरभ बेहाल हैं। कोतवाल राकेश गुप्ता ने बताया कि शव मोर्चरी भेजा गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
केस-3
एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई कार, दंपति घायल
औरास। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बेहटा मुजावर थानाक्षेत्र के ढोलौवा गांव के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसमें कार चालक राजेश प्रसाद (38) पुत्र हरेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी अर्चना निवासी गली नंबर-22 सैनिक विहार मोहन गार्डन उत्तम नगर नियर बालाजी चौक नई दिल्ली घायल हो गई। यूपीडा कर्मियों ने उन्हें औरास सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज चल रहा है।
केस-4
सड़क हादसों में चार व्यक्ति हुए घायल
बांगरमऊ। फतेहपुर चौरासी थानांतर्गत गांव सकरौली निवासी कपिल यादव (26) पुत्र ललित अपने बहनोई सियानंद (26) पुत्र गोकरन निवासी गांव झरियन पुरवा थाना मल्लावां हरदोई के साथ बाइक से फतेहपुर चौरासी गए थे। तभी उन्नाव-हरदोई मार्ग काली मिट्टी के पास ट्रैक्टर की टक्कर से साले-बहनोई गंभीर घायल हो गए। इसके अलावा फतेहपुर चौरासी थानाक्षेत्र के गांव हफीजाबाद रेखा देवी (48) पत्नी रवींद्र तिवारी बुधवार को बांगरमऊ बाजार आई थी। तभी उसे ई-रिक्शा ने टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर घायल हो गई। कोतवाली क्षेत्र के गांव अतरधनी निवासी ब्रज कुमार (40) भी सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया परिजनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को जिला रेफर किया गया।
केस-5
ऑटो रिक्शा की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल
औरास। थानाक्षेत्र के रहीमाबाद-औरास मार्ग पर टिकरा गांव के पास रहीमाबाद से आ रहा लवकुश पुत्र हरदेव निवासी थाना कासिमपुर बेहंदर जिला हरदोई अभी टिकरा गांव के पास पहुंचा था कि रोड पर खड़ी औरास थानाक्षेत्र के हाजीपुर गोशा गांव निवासी रामकली पत्नी मुन्ना ने उससे लिफ्ट मांगी। इस पर उसने महिला को बैठा लिया। अभी वे टिकरा गांव के पास ही पहुंचे थे कि पीछे से आए ऑटो रिक्शा ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गिरकर चोटिल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने उन्हें सीएचसी औरास में भर्ती कराया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया।