लखीमपुर खीरी: हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, छह घायल

मनौना धाम से वापस आ रहे थे श्रद्धालु, पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी: हाईवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक की मौत, छह घायल

धौरहरा, अमृत विचार। कोतवाली धौरहरा क्षेत्र में मनौना धाम से श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रही निजी बस और ट्रक में बुधवार की सुबह आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में जहां ट्रक चालक की मौत हो गई। वहीं बस में सवार छह श्रद्धालु घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

धौरहरा क्षेत्र से एक निजी बस श्रद्धालुओं को लेकर मनौना धाम गई थी। बुधवार तड़के सभी श्रद्धालुओं को लेकर वापस आ रही थी। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के गांव  लालजी पुरवा मजरा अमेठी के पास सामने से आ रहे ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई। तेज धमाका होने और शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। बड़ी संख्या में राहगीरों की भी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बाहर निकाला और ट्रक चालक समेत सभी छह घायलों को सीएचसी धौरहरा भेजा। डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर ट्रक चालक अतीक अहमद (35) निवासी गुलरिया  को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां डॉक्टर ने चालक को मृत घोषित कर दिया। घायलों में संगीता देवी पत्नी संतोष निवासी कस्बा धौरहरा, मोला पत्नी बहाऊं, निवासी लाला पुरवा, रेनू पत्नी रामशंकर निवासी तिवारिन टोला, सूजा पुत्री बसंत कुमार निवासी कस्बा धौरहरा, बसंत कुमार पुत्र मुन्नीलाल और सुन्दरी पत्नी श्री राम का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में ट्रक चालक की मौत हुई है। अन्य सभी छह घायलों की हालत खतरे से बाहर है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।