शाहजहांपुर: भाकियू ने किया प्रदर्शन, किसान आयोग गठन की उठाई मांग

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

शाहजहांपुर: भाकियू ने किया प्रदर्शन, किसान आयोग गठन की उठाई मांग

शाहजहांपुर, अमृत विचार। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट से जुड़े किसानों ने राष्ट्रीय आह्वान पर किसान आयोग का गठन किए जाने सहित पांच सूत्रीय मांगों को लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप सिंह को सौंपा। इससे पहले किसानों ने पीडब्ल्यूडी डाक बंगला परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।
   
राष्ट्रीय आह्वान पर भाकियू भानु गुट के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह यादव, जिला प्रमुख महासचिव राशीराम वर्मा के नेतृत्व में बुधवार सुबह से ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में डंडा और संगठन का झंडा लेकर आना शुरू हो गए। जब भारी संख्या में संगठन से जुड़े किसान और कार्यकर्ता इकट्ठा हो गए, तब फिर किसानों की पंचायत शुरू हुई और सांकेतिक धरना शुरू कर दिया। बीच-बीच में किसान नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करते रहे।  दोपहर करीब दो बजे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रताप सिंह जब डाक बंगला परिसर में ज्ञापन लेने पहुंचे, तब किसानों ने डाक बंगला परिसर में जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और फिर उन्हें पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि किसान आयोग का गठन हो और उसमें किसानों को ही अध्यक्ष और सदस्य के तौर पर शामिल किया जाए, किसी राजनेता को नहीं। किसानों का पूर्ण कर्जा माफ किया जाए, किसानों को दुर्घटना में जीवन यापन के लिए एक करोड़, पुलिस कर्मियों को शहीद होने पर दो करोड़, मीडिया कर्मियों को रिपोटिंग के समय शहीद होने पर चार करोड़ और जवानों के शहीद होने पर पांच करोड़ रुपये जीवन यापन भत्ता दिया जाएं, देश के किसानों को सिंचाई के लिए बिजली माफ की जाए, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लिए जाएं। धरना प्रदर्शन नारेबाजी के दौरान अनिरुद्ध राज, तेजपाल सिंह,श्याम किशोर अग्निहोत्री,सरदार सोरन सिंह,मोहम्मद फिरोज खान, रघुवीर सिंह,सरदार जसवीर सिंह, रामनरेश राज,ओमवीर सिंह, आलोक मिश्रा,सतीश चंद्र गौतम, सुशीला देवी आदि किसान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।