लखीमपुर खीरी: मैनेजर पिटाई मामले में एक नामजद, 20 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
फुटवियर कंपनी के मैनेजर की पिटाई का मामला
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस ने एक फुटवियर कंपनी के मैनेजर की पिटाई के मामले में एक नामजद युवक के खिलाफ व उसके 20 अज्ञात साथियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हरदोई जिले के थाना बघौली के गांव महरी निवासी मोहित निघासन रोड पर स्थित एक फुटवियर कंपनी के आउटलेट मैनेजर है। सोमवार को एक जोड़ी चप्पल में डिस्काउंट को लेकर उसका मोहल्ला गोटैय्या बाग निवासी पवन वाल्मीकि से विवाद हो गया था। आरोप है कि इससे पवन नाराज हो गया। वह जब दुकान बंद कर अपने साथी राहुल के साथ अपने आवास पर जा रहे थे। तभी रास्ते में पवन ने अपने 20 अज्ञात साथियों के साथ उसे घेर लिया और मारपीट करने लगे। आरोप है कि पवन ने पहले लोहे के कड़े से उसके सिर पर वार किए, इससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान होकर गिया गया। उसके साथी राहुल की नाक में अंदरूनी चोटें लगी। प्रभारी निरीक्षक सदर अंबर सिंह ने बताया कि घायल मैनेजर की तहरीर पर पवन को नामजद कर 20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। सभी आरापियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: व्हाट्सएप मैसेंजर से अधिवक्ता से मांगी 26 लाख की रंगदारी, तीन गिरफ्तार