लखीमपुर खीरी: शोरूम में युवकों ने मचाया उत्पात, कड़ा मारकर मैनेजर का फोड़ा सिर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: संकटा देवी से चंद कदम दूरी पर स्थित एक जूते-चप्पल के शोरूम पर डिस्काउंट को लेकर शोरूम के मैनेजर और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। इससे नाराज युवक ने अपने करीब 25 साथियों को बुला लिया और शोरूम मैनेजर की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि एक युवक ने हाथ में पड़ा लोहे का कड़ा उसके सिर पर मार दिया, जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
शहर निवासी मोहित कुमार ने बताया कि वह निघासन रोड पर संकटा देवी पुलिस चौकी के निकट स्थित एक कंपनी के जूते-चप्पल के शोरूम पर मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। घटना सोमवार की रात करीब दस बजे की है। शहर निवासी एक युवक उनके शोरूम पर आया और उसने 260 रुपये की एक लेडीज चप्पल खरीदी। वह चप्पल में डिस्काउंट करने की मांग करने लगे।
इस पर उन्होंने उसे बताया कि इस चप्पल में कोई डिस्काउंट मिल पाना संभव नहीं है। इसी बात को लेकर वह विवाद करने लगे। आरोप है कि मोबाइल से कॉल कर अपने साथियों का बुला लिया। बाइकों से आए 20-25 अन्य लोगों ने शोरूम में घुसकर उसे खींच लिया और जमकर पिटाई करने लगे। पिटाई के दौरान एक युवक ने सिर पर लोहे का कड़ा मार दिया, जिससे उसका सिर फूट गया और वह खून से लथपथ हो गया।
उसने घटना की सूचना संकटा देवी चौकी पुलिस को दी। सूचना के करीब आधे घंटे बाद दो सिपाही तब पहुंचे। जब हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर चले गए। वह किसी तरह पुलिस चौकी पहुंचा और कुछ लोगों को नामजद करते हुए लिखित तहरीर दी। उसके सिर में तीन टांके लगे हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: किसानों ने डीएम कार्यालय का घेराव कर किया प्रदर्शन, जमकर नारेबाजी