शिक्षकों की मांगे धरी की धरी, पुरानी पेंशन के लिए करेंगे 2 से जेल भरो आंदोलन 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

18 मांगों को लेकर किया जाएगा तीन दिवसीय आंदोलन

लखनऊ, अमृत विचार: पुरानी पेंशन बहाली समेत तदर्थ शिक्षकों का नियमितीकरण, कैशलेश इलाज समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जेल भरो आंदोलन करेगा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने बताया कि 2 दिसंबर को विधान भवन के सामने से तीन दिवसीय जेल भरो आंदोलन की शुरुआत की जाएगी। आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षक नेताओं ने बैठक, दौरा, संपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

प्रदेश कार्यालय शिक्षक सदन में आयोजित बैठक में संघ के प्रदेशीय पदाधिकारियों ने जेल भरो आन्दोलन पर सहमति जताई है। शिक्षक नेताओं का कहना है कि शिक्षकों की लंबित मांगों पर शिक्षा विभाग के अधिकारी और सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। पूर्व में शिक्षक संघ जिला, मण्डलीय मुख्यालय और शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय पर प्रदर्शन कर चुका है, लेकिन सरकार से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जेल भरो आंदोलन में पूरे प्रदेश से शिक्षक सहभागिता करेंगे।

संघ के महामंत्री अनिरुद्ध त्रिपाठी का कहना है कि इसके पहले अगर विभाग व सरकार वार्ता के लिए संपर्क करते हैं तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं। बैठक में संगठन के कोषाध्यक्ष महेश चन्द्र शर्मा, रामानंद त्रिवेदी, प्रांतीय मंत्री राम मोहन सिंह, मुन्ना मिश्रा, रजनीश सिंह व राकेश सिंह आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेः विधि विविः Artificial Intelligence बन जाएगा विध्वंसक, बढ़ते प्रयोग से उठेंगे कॉपीराइट और पेटेंट के मुद्दे

संबंधित समाचार