वकील हत्याकांड: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, मृतक परिवार के लिए एक करोड़ की मांग

वकीलों ने सड़क पर उतरने की दी चेतावनी

वकील हत्याकांड: अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी, मृतक परिवार के लिए एक करोड़ की मांग
जिला कचेहरी में मृतक अधिवक्ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभा करते अधिवक्ता

प्रयागराज, अमृत विचार: शहर के सलोरी इलाके में सरेआम वकील अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू की हत्या के बाद अधिवक्ताओं का आंदोलन बढ़ता जा रहा है। वकील साथी मृतक परिवार के लिए एकजुट होकर प्रदर्शन और बैठक कर रहे है। सोमवार को एक बार फिर वकीलों ने अपना काम काज ठप करते हुए मृतक के परिवार के लिए एक करोड़ और परिवार में एक सदस्य की नौकरी की मांग को लेकर सभा के माध्यम से चेतावनी दी है। वकीलों का कहना है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा।  

सलोरी इलाके में अधिवक्ता व डेयरी संचालक अखिलेश शुक्ला उर्फ गुड्डू और सिंचाई विभाग के ठेकेदार के बींच जमकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान ठेकेदार के साथ तीन गाड़ियों से आए लोगों ने फायरिंग कर दिया था। अखिलेश शुक्ला पर को राइफल की बट्, राड से हमला किया गया था। जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े थे। उस वक्त हमलावर उन्हें छोड़कर भाग निकले थे। गंभीर हालत में वकील को स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल भेजा गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मेदांता रेफर के लिए रेफर कर दिया था। जहां गुरुवार को वकील की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

जिसके बाद अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राज कुमार सिंह रज्जू भैया की अगुवाई में लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। वकील साथी मृतक अधिवक्ता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन कर रहे है। सोमवार को एक बार फिर अधिवक्ता संघ ने एक आम सभा कर विरोध जताया। वकील साथियों का कहना था कि साथी अधिवक्ता की हत्या के बाद पुलिस की कार्रवाई से वह संतुष्ट नही है। 

उन्होंने कहा कि परिवार के लोगों को एक करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाए। साथी ही बेटे को नौकरी दी जाए। परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किया जाये। जब तक यह मांगे पूरी नही होती हैं यह आंदोलन जारी रहेगा और वकीलों का कामकाज ठप रहेगा। बता दें कि इससे पहले भी बीते शनिवार को अधिवक्ताओं ने डीएम कार्यालय का घेराव करते हुए विभिन्न मांगे की थी।

ये भी पढ़ें- प्रयागराज: नेशनल हाइवे पर चलती होंडा सिटी कार में लगी आग, जलकर हुई राख

ताजा समाचार

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
फर्रुखाबाद: CMO की छापेमारी में इंटर पास चलाता मिला हॉस्पिटल, OT सील...दर्जन भर से अधिक भर्ती थे मरीज
बदायूं: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत दो घायल