लखीमपुर खीरी: बेलरायां, संपूर्णानगर सहकारी चीनी मिल ने शुरू की गन्ने की पेराई

संपूर्णानगर में मिल उपाध्यक्ष और बेलरायां में निघासन विधायक ने किया आगाज

लखीमपुर खीरी: बेलरायां, संपूर्णानगर सहकारी चीनी मिल ने शुरू की गन्ने की पेराई

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। जिले की दो किसान सहकारी चीनी मिल बेलरायां और संपूर्णानगर का नवीन गन्ना पेराई का सत्र शुरू हुआ गया। बेलरायां में निघासन और संपूर्णानगर में मिल उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने मिल अधिकारियों और किसानों के साथ पूजा-अर्चना की। डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र का आगाज किया।

बेलरायां में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक शशांक वर्मा, मिल उपाध्यक्ष सुच्चा सिंह के साथ मिल प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार यादव ने मिल कारखाना पहुंच कर हवन-पूजन किया। डोंगे में गन्ना डालने के बाद पेराई सत्र का शुभारम्भ कराया। इससे पूर्व पहली बैलगाड़ी व ट्रैक्टर- ट्राली तुलवाने वाले गन्ना किसानों को शाल ओढ़ाकर व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तौल कार्य शुरू कराने के बाद डोंगे पर पहुंचे मुख्य अतिथि एवं मिल उपाध्यक्ष संग जीएम ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई की शुरुआत कराई। इस दौरान कारखाना प्रबधक राजिंदर कुमार, मुख्य गन्नाधिकारी त्रिलोकी सिंह, मुख्य लेखाकार भुनेश कुमार, मुख्य रसायनविद राजेश त्रिपाठी, मिल चिकित्साधिकारी अरुण तिवारी, संचालक अशोक चौधरी, पूर्व संचालक रमाकांत जायसवाल, विक्रम भल्ला, चंद्र मोहन, सोनू अग्रवाल, मोहम्मद सलीम, अशोक वर्मा, ध्रुव वर्मा, बेलरायां चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार यादव  आदि मौजूद रहे।

संपूर्णानगर चीनी मिल के पुजारी उत्तम दीक्षित में हवन पूजन कराया। चीनी मिल के जीएम दीप्ति देव यादव व मिल उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह बटन ने विधिवत हवन पूजन किया, जिसमें मिल के कई अधिकारी और किसान शामिल हुए। प्रथम बैलगाड़ी लाए किसान हिमांशु चौहान निवासी गांधीनगर, ट्रैक्टर ट्राली लाए किसान जसवंत सिंह के चालक को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया। तौल कांटो की पूजा अर्चना की गई। इसके बाद पूजा-अर्चना कर डोंगे में गन्ना डाला गया और बटन दबाकर नवीन पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया। डोगा पूजन कार्यक्रम के बाद पहुंचे मुख्य अतिथि पलिया विधायक रोमी साहनी का जीएम दीप्ति देव यादव, उपाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह बटन सिंह, सीसीओ उदयभान सिंह आदि ने ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक रोमी साहनी ने चीनी मिल गेस्ट हाउस में किसानों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा चीनी मिल समय व सुचारू रूप से शुरु हो गई है। जीएम ने कहा कि जल्द ही चीनी मिल को सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा। गन्ने का भुगतान समय पर कर दिया जाएगा। इस मौके पर खीरी पीलीभीत गन्ना समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह, शिवकुमार गुप्ता उर्फ मंटू, प्रधान गुरमीत सिंह, गुरदीप सिंह, पूर्व प्रधान मंजीत सिंह, पलिया समिति के चेयरमैन अभिषेक अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह, शशि शंकर शुक्ला, समिति सचिव गंगाराम यादव,  नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत सूरी, हरिवंश साहनी, इश्तियाक अहमद खान आदि मौजूद रहे। 

ताजा समाचार

Lucknow News : शिशु मृत्युदर में कमी लाने के लिए एसएनसीयू को और बेहतर करने की जरूरत
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक नाराज, इन डॉक्टरों पर कार्रवाई तय, होगा निलंबन
केंद्र ने ULFA पर प्रतिबंध पांच साल के लिए बढ़ाया, पहली बार 1990 में घोषित किया गया था प्रतिबंधित संगठन
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी