अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

अयोध्या: चौधरी चरण सिंह घाट स्थित फील्ड हॉस्टल का होगा जीर्णोद्धार, सिंचाई विभाग के प्रस्ताव को मिली मंजूरी 

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद अधिकारियों, पर्यटकों व श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ तमाम सरकारी विभागों ने अपने-अपने भवन व संपत्तियों को सहेजना शुरू कर दिया है। विभागों की ओर से भवनों का नया निर्माण और जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। सिचाई विभाग की ओर से भी वीआईपी इलाके नयाघाट क्षेत्र स्थित फील्ड हॉस्टल के जीर्णोद्धार का प्रस्ताव किया गया था, जिसको शासन से प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति मिल गई है। विभाग अब प्रस्ताव को अमली जामा पहनाने की कवायद में जुट गया है।  

नयाघाट क्षेत्र में लता चौक तथा राम की पैड़ी के बीच भजन संध्या स्थल के बगल चौधरी चरण सिंह अयोध्या पंप हॉउस पर वर्षो पूर्व फील्ड हॉस्टल का निर्माण कराया गया था। जिसका उपयोग वर्तमान में गेस्ट हॉउस के रूप में किया जा रहा है। रामकथा संग्रहालय श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के बाद सरयू के मुख्य घाट से चंद कदम की दूरी पर स्थित इस आवासीय परिसर का उपयोग जनपद पुलिस और प्रशासन की ओर से रामनगरी के मेला व पर्वों के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था की निगरानी के लिए करता है।  राममंदिर और दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर वीआईपी हुए इस इलाके में ही राज्य अतिथि गृह का निर्माण कराया जा रहा है तो पर्यटन विभाग की ओर से फैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर पर बनने वाले यात्री सुविधा भवन और कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया गया है।  

सिंचाई विभाग की ओर से चौधरी चरण सिंह अयोध्या पंप हॉउस स्थित फील्ड हॉस्टल के जीर्णोद्धार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार कराई गई थी और प्रस्ताव शासन को भेजवाया था। परियोजना के लिए अनुमोदित लागत 66.82 लाख को शासन ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए योजना पर काम शुरू कराने के लिए 54 लाख रूपये की पहली किश्त अवमुक्त की है। इस बाबत शासन ने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के विशेष सचिव कुलदीप श्रीवास्तव ने पत्र जारी किया है। सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविन्द सिंह यादव ने बताया कि फील्ड हॉस्टल के जीर्णोद्धार के लिए बजट स्वीकृत हुआ है।  विभाग की ओर से फील्ड हॉस्टल का जीर्णोद्धार कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए करें प्रयास- प्रदेश उपाध्यक्ष 

ताजा समाचार

प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री के आगमन पर विरोध, छात्रों ने कहा-कुलपति की नियुक्ति गलत है
बाराबंकी: लाखों की कीमत से लगीं स्ट्रीट लाइटें हुईं कबाड़
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बोले...किसानों को समय से खाद-बीज उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी
कानपुर: नवनिर्वाचित सपा विधायक नसीम के खिलाफ परिवाद दाखिल, 20 दिसंबर को होगी सुनवाई
फर्रुखाबाद: CMO की छापेमारी में इंटर पास चलाता मिला हॉस्पिटल, OT सील...दर्जन भर से अधिक भर्ती थे मरीज
बदायूं: दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में युवक की मौत दो घायल