मनौना धाम दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को पीटा, गाड़ी की किस्त न जमा करने पर फाइनेंस कंपनी की दबंगई
बरेली/आंवला, अमृत विचारः मनौना धाम दर्शन करने जाते समय एक पिकअप गाड़ी को किस्त जमा न करने पर एक फाइनेंस कंपनी के लोगों ने रोक लिया, इससे चालक और फाइनेंस कंपनी के लोगों में कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर बीच सड़क पर मारपीट हुई, जिससे सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधे घंटे बाद जाम खुलवाया।
➡मनौना धाम दर्शन जा रहे लोगों से मारपीट
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 25, 2024
➡आंवला में बीच सड़क पर फाइनेंस कंपनी के लोगों ने पीटा
➡गाड़ी की किस्त जमा न करने पर दिखाई दबंगई
➡मारपीट से रोड हुआ चक्का जाम@Uppolice @bareillypolice pic.twitter.com/pzmdtSCHf6
गाड़ी मालिक ने फाइनेंस कंपनी के लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। बीच रोड पर मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है। फरीदपुर के गांव रायपुर हंस निवासी वीरप्रताप सिंह ने बताया कि वह रविवार की शाम 5 बजे लोडर गाड़ी से गांव के लोगों को लेकर मनौना धाम पर दर्शन करने जा रहा था। आंवला के रामनगर रोड पर कुछ लोगों ने उसकी गाड़ी रोक ली और गाड़ी के कागज मांगने लगे। पूछने पर वह लोग गाली देते हुए उसे मारापीटा। पीड़ित ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की।
नोट- मारपीट का यह वीडियो आंवला का बताया जा रहा है, लेकिन अमृत विचार इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता है।
यह भी पढ़ें- बरेली में लव सेक्स और धोखा! शादीशुदा महिला का गैर मर्द पर आया दिल, शारीरिक संबंध बनाकर करा दिया गर्भपात