बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक

दोस्तों ने पहुंचाया निजी अस्पताल, थाने में शिकायत

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में किशोर का टूटा हाथ, दर्द से तड़पता रहा नाबालिग, नहीं पसीजे जिम संचालक

लखनऊ, अमृत विचार: कस्बे में स्थित जिम में चल रही बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के दौरान नाबालिग प्रतिभागी के हाथ की हड्डी टूट गयी। आनन-फानन में दोस्तों ने दर्द से कराह रहे साथी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। परिजन ने जिम संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत थाने में की है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत पर जिम संचालक को बुलाया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नटौली ग्राम प्रधान नीरज सिंह ने बताया बछरावां नीवा में रहने वाले भांजे सूर्यांश सिंह निगोहां कस्बा स्थित एक जिम में जाता था। रविवार को जिम संचालक ने बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें बिना परिवार की अनुमति लिए सूर्यांश को प्रतियोगिता में शामिल कर लिया। इस दौरान अधिक वजन उठाने पर सूर्यांश के हाथ की हड्डी टूट गयी और वह गिर पड़ा। यह देख जिम में अफरा-तफरी मच गई और प्रतियोगी वहां से भाग निकले। जिम संचालक का कहना है कि प्रतियोगिता के लिए उन्हें कोई अनुमति लेने की जरूरत नहीं है। जोखिम के लिए पहले ही प्रतिभागियों को अवगत करा दिया जाता है।

युवाओं की सेहत से कर रहे खिलवाड़

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निगोहां कस्बे में कई जिम संचालित हो रहे हैं। जिनका मानकों के विपरीत संचालन किया जा रहा है। साथ ही जिम में बिना किसी स्वास्थ्य चिकित्सक की सलाह के प्रोटीन पाउडर, कैप्सूल, स्टेरॉयड देकर जल्दी सेहत बनाने का दावा कर लुभा रहे है।

यह भी पढ़ेः  डबल डेकर बस में ढ़ेर सारी सुविधाएं, इसमें हैं सुरक्षा से लेकर सुविधा तक के सारे इंतजाम

 

ताजा समाचार

सिंगापुर की विदेश मंत्री सिम एन ने कहा- भविष्य की वैश्विक अर्थव्यवस्था को आकार देंगे भारत और चीन
‘ऑपरेशन कवच’: दिल्ली पुलिस का एक्शन, एक हजार से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
पंतनगर: पादप रोग विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सत्य कुमार बर्खास्त, छेड़छाड़ के आरोप में विश्वविद्यालय ने किया निलंबन
बाराबंकी: कल्याणी नदी घाट पर पीपापुल के लिये ग्रामीणों का प्रदर्शन
Unnao News: कार्तिक मेले को तैयारियां तेज, लगने लगी दुकानें और झूले...पालिका ने घाटों की कराई साफ सफाई
नाथन मैकस्वीनी को डेविड वार्नर की तरह खेलने की जरूरत नहीं, उसके पास अपना खेल है : उस्मान ख्वाजा