पीलीभीत: शाहजहांपुर में बीस बीघा जमीन दिखाई और ठग लिए 50 लाख रुपये, वापस मांगने पर धमकी

पीलीभीत: शाहजहांपुर में बीस बीघा जमीन दिखाई और ठग लिए 50 लाख रुपये, वापस मांगने पर धमकी

बीसलपुर, अमृत विचार: बीस बीघा जमीन बेचने के नाम पर तीन जालसाजों ने एक व्यक्ति से 50 लाख रुपये की ठगी कर ली। बैनामा कराने के लिए जब कई बार संपर्क किया और टालमटोल होती रही तो पीड़ित ने संबंधित गांव जाकर पड़ताल की। जिसमें पता चला कि वहां तो कोई जमीन ही बिकाऊ नहीं है। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दे डाली। पहले पुलिस ने शिकायत को टाल दिया था। एसपी के आदेश पर तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

एसपी के आदेश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में मोहल्ला ग्यासपुर भट्टा कॉलोनी के रहने वाले नरेश कुमार ने बताया कि गांव सितारगंज के अवधेश कुमार से उनके पारिवारिक संबंध चले आ रहे थे। अवधेश ने उनकी मुलाकात अपने साढ़ू बरेली जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र के ग्राम सावरखेड़ा निवासी तरुण उर्फ टविंकल से कराई थी। 

दोनों ने 2022 में शाजहांपुर जनपद के थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम संडा निवासी अर्जुन सिंह से मिलवाया। अर्जुन सिंह ने बताया कि उसके गांव संडा में बीस बीघा जमीन बिकाऊ है। उक्त जमीन दिलवाने का भरोसा दिलाया। कुछ दिन बाद अवधेश उन्हें संडा गांव ले गया। वहां पर तरुण और अर्जुन सिंह भी मिले। उन्होंने एक जमीन पीड़ित को दिखाई और फिर सौदे को लेकर बातचीत होने लगी। 

एक सप्ताह बाद तीनों आरोपी पीड़ित के घर आए और कहा कि इस जमीन के कई खरीदार हैं। इसलिए अभी पांच लाख रुपये एडवांस दे दो, ताकि सौदा तय हो जाए। आरोपियों के कहने पर पांच लाख रुपये एडवांस दे दिए। कुछ दिन बाद बैनामा कराने की बात तय की गई। पीड़ित ने रुपये का इंतजाम करने के लिए अपनी बीमा पॉलिसी तुड़वाई और अन्य साधनों से रकम जुटाई। 

इसके बाद अजुर्न सिंह, अवधेश और तरुण बहाने बनाकर रुपये लेते रहे। 50 लाख रुपये देने के बाद बैनामा कराया जाना था। विभिन्न स्रोतों से रुपये जमा करने के बाद पीड़ित ने 44.20 लाख रुपये दे दिए। 26 जुलाई 2023 को अर्जुन पीड़ित के घर आया और पांच लाख रुपये और ले गया। रुपये देते समय अर्जुन सिंह का वीडियो भी बना लिया।  

दूसरे दिन जब कॉल कर बैनामा कराने के लिए बोला तो ये कहकर टाल दिया कि अभी जमीन मालिक कहीं बाहर गया हुआ है। कई दिन टालमटोल चलती रही और फिर कॉल रिसीव करना ही बंद कर दिया। संडा गांव जाकर पता किया तो सामने आया कि वहां तो कोई जमीन बिकाऊ ही नहीं है। आरोपियों ने धोखाधड़ी करके रकम हड़प ली थी। 

रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने धमकी देकर भगा दिया। इसकी शिकायत उस वक्त कोतवाली और सीओ बीसलपुर से की गई लेकिन सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने एसपी के समक्ष पेश होकर दुखड़ा सुनाया। अब तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकाने की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: कार सवार मुरादाबाद के लोगों ने पुलिस पर किया हमला, दरोगा का गला दबाया और फाड़ दी वर्दी

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला