लखनऊ: स्पीच थेरेपी के बहाने मतांतरण कराकर की कोर्ट मैरिज, फिर छोड़कर भागा
पीजीआई/लखनऊ, अमृत विचार। बच्चे की स्पीच थेरेपी के बहाने मुंबई निवासी हिंदू महिला से दोस्ती कर इरफान अंसारी ने प्रेम जाल में फंसाया। लिवइन में रहने के बाद मतांतरण कराकर करीब डेढ़ माह पहले निकाह किया। फिर मौका देख करीब 10 दिन पहले आरोपी फरार हो गया।पीड़िता ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मुंबई की रहने वाली हिंदू महिला ने बताया कि 8 वर्ष के बेटे को बोलने में दिक्कत थी। जानकारी हुई पीजीआई के पास रहने वाले इरफान अंसारी स्पीच थेरेपी कराते हैं। पीड़िता जनवरी माह में बच्चे की स्पीच थेरेपी के लिए मुंबई से लखनऊ इरफान अंसारी के पास आई थी। इस दौरान पीड़िता और इरफान में दोस्ती हो गई। दोनों कालिंदी पार्क के पास लिवइन में रहने लगे।
करीब 8 माह लिवइन में रहने के बाद इरफान ने शादी का प्रस्ताव रखा। हामी होने पर आरोपी ने पीड़िता का मतांतरण कराकर सबीना इरफान अंसारी बनाया। फिर 9 अक्टूबर को दोनों ने मुंबई जाकर निकाह करने के बाद बांद्रा में कोर्ट मैरिज कर ली।पीड़िता ने बताया कि 14 नवंबर को इरफान बगैर कुछ बताए अपने घर वृंदावन चला गया। पीड़िता वहां पहुंची तो पता चला कि इरफान अपने पैतृक निवास जौहरीपुर दिल्ली चले गए हैं। कॉल की तो आरोपी ने गाली गलौज कर धमकाया।
यह भी पढ़ें:-Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेगा ‘निषादराज’ क्रूज, वाराणसी से हुआ रवाना