Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम

Knee Pain : खराब घुटने को SGPGI के डॉक्टर कर रहे ठीक, नहीं पड़ती प्रत्यारोपण की जरूरत, दर्द से भी लोगों को मिल रहा आराम

लखनऊ, अमृत विचार। संजयगांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI) के डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसियोलॉजी विभाग में नी अर्थराइटिस यानी की घुटने की गठिया से पीड़ित मरीजों को राहत देने का काम हो रहा है। यहां इलाज के लिए आने वाले घुटने के दर्द (knee pain) से परेशान मरीजों को लाभ मिल रहा है। इतना ही नहीं नी ट्रांसप्लांट (घुटना प्रत्यारोपण) की राह देख रहे मरीजों को भी सर्जरी से छुटकारा मिल रहा है। इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ एनेस्थीसियोलॉजी विभाग लंबे समय से पेन क्लीनिक भी चला रहा है।

दरअसल, एसजीपीजीआई स्थित एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. संदीप खूबा ने घुटने की गठिया से परेशान मरीजों पर एक शोध किया था। यह शोध करीब 70 मरीजों पर किया था जो अमेरिकन जर्नल इंटरवेशनल पेन मेडिसिन ने छापा भी है। यह पूरा शोध प्लेटलेट्स रिच प्लाजमा (PRP) थेरेपी पर था। डॉ. संदीप खूबा के मुताबिक घुटने की गठिया से परेशान लोगों की समस्या को देखते हुये शोध किया गया था। जिससे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के घुटने में दर्द होता है, उसी के शरीर से प्लेटलेट लेकर घुटने के जोड़ में डाल दिया जाता है, जिससे करीब 80 प्रतिशत तक मरीज को दर्द से राहत मिल जाती है। 

प्रत्यारोपण से छुटकारा

प्रो. (डॉ.) संदीप ने बताया कि ऐसे मरीज जिनके घुटने गठिया के चलते खराब हो चुके हैं और उन्हें प्रत्यारोपण कराने की सलाह दी गई है,लेकिन उम्र की अधिकता के चलते सर्जरी नहीं कराना चाहते, ऐसे मरीजों के लिए प्लेटलेट रिच प्लाज्मा (PRP) थेरेपी काफी कारगर साबित हो रही है। मरीजों को इस थेरेपी से राहत मिल रही है और उन्हें घुटना प्रत्यारोपण भी नहीं कराना पड़ रहा है। 

ये भी पढ़ें- उन्नाव में बीयर फैक्ट्री में खौलते पानी की चपेट में आने से झुलसे दो श्रमिक: फैक्ट्री प्रबंधन से आक्रोशित हुए परिजन

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला
पीलीभीत: अब बिलहरी पहुंचा बाघ, जंगली सुअर को निवाला बनाया...वनकर्मियों ने बढ़ाई निगरानी