‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ असली संघर्ष अब शुरू हुआ है अब: अखिलेश यादव

‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ असली संघर्ष अब शुरू हुआ है अब: अखिलेश यादव

लखनऊ, अमृत विचार। राज्य के नौ विधानसभा सीटों पर संपन्न उपचुनाव के परिणाम के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने असली संघर्ष शुरू करने का हवाला देते हुए कहा कि नया नारा बॉंधो मुठ्ठी, तानो मुठ्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ दिया है। सपा ने यह नारा पीडीए समाज को बीजेपी के नारे ‘बटोंगे तो कटोगे’ के बदले में दिया है।

सपा प्रमुख ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर चुनाव परिणाम का जिक्र किए बगैर कार्यकर्ताओं को ढ़ाढस बंधाते हुए कहा कि असली संघर्ष अब शुरू हुआ है, उन्होंने 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से एक जुट होने का संदेश दिया है। खासकर उन्होंने पीडीए को आगाह किया है, अखिलेश यादव के इस बयान से राजनैतिक विशेषज्ञों का कहना है कि जातीय जनगणना हो या जातिय समीकरण के तहत लड़े जाने वाले चुनाव, सभी में पीडीए का पलड़ा भारी रहता है, बावजूद कई सीटों पर सपा को पिछले 2022 के चुनाव से भी कम वोट मिले हैं, यानि पीडीए मतदाताओं में बिखराव हुआ है, सपा प्रमुख ने भाजपा के बटोगे तो कटोगे के नारे की सफलता के बाद संभावनाओं को देखते हुए जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा दिया है, देखना है कि कितना प्रभावी रहेगे।

यह भी पढ़ेः जहां भाजपा सरकार नहीं, वहां जीता इंडिया गठबंधन

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे