Kanpur: मां आखिर मेरा कसूर क्या था! फुटपाथ पर दुधमुंही बच्ची को फेंका...पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

Kanpur: मां आखिर मेरा कसूर क्या था! फुटपाथ पर दुधमुंही बच्ची को फेंका...पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

कानपुर, अमृत विचार। मां आखिर मेरा कसूर क्या था। मुझे इतना बड़ा दंड तूने क्यों दिया। तुझे या तो लोकलाज का भय होगा या फिर बेटे की ममता और प्यार पाने की चाहत रखने वालों ने तुझे ऐसा करने के लिए मजबूर कर दिया होगा। दुनिया वाले तो बदनसीब कहेंगे। यह कथन उस दुधमुंही की होगी जो ठीक से रो तक नहीं सकती। अशोक नगर में कूड़े के ढेर में फेंके गई बच्ची के बाद फिर से यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में सामने आई। 

लोकमन मोहाल में कलियुगी मां दुधमुही को फुटपाथ पर शॉल में लिपटा छोड़ गई। शुक्रवार रात तीन बजे इलाकाई लोगों के कानों में दुधमुंही की तेज-तेज चीखें पड़ीं तो लोग बाहर निकले। सबसे पहले बच्ची को इलाके के रहने वाले जय कश्यप ने देखा और उसे गोद में उठाया।

इसी बीच पड़ोस में रहने वाली शकुंतला साहू भी बाहर निकल आईं। बच्ची की मिलने की सूचना पर कुछ ही देर में इलाके के लोग जमा हो गए। सुबह छह बजे हरबंश मोहाल पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और बच्ची को हैलट अस्पताल भेजा।

इस संबंध में एसीपी कलक्टरगंज मोहसिन खान ने बताया इलाकाई लोगों ने बच्ची मिलने की जानकारी दी थी। देखने में उसकी उम्र दो से तीन माह प्रतीत हो रही है। उसे कौन छोड़ गया यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एहतियात के तौर पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां मौजूद लोग उस कलियुगी मां को कोसते नजर आए।

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला