हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में युवक गिरफ्तार
बसखारी, अंबेडकरनगर, अमृत विचार। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा निवासी विशेष समुदाय के एक युवक पर गंभीर आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी से दूसरे संप्रदाय के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने बाजार की दुकानों को बंद कराकर विरोध जताना शुरू कर दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने आरोपी युवक के द्वारा किए गए कृत की निंदा करते हुए आरोपी युवक के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाते हुए लोगों को शांत कराया और प्रशासन से आरोपी की अभिलंब गिरफ्तारी की मांग की।
वहीं दल बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर समाज में तनाव फैलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिए जाने और उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
दरअसल, किछौछा निवासी शोएब पुत्र शाहबुद्दीन ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी करते हुए अभद्र पोस्ट कर दिया। जिसको देखकर कुछ लोगों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी और आक्रोशित उठे। इतना ही नहीं शुक्रवार को सुबह किछौछा बाजार में स्थित सभी दुकानों को बंद कराकर विरोध जताना शुरू कर दिया। अचानक शुरू हुए विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अमला भी सक्रिय हो गया और बसखारी पुलिस की टीम ने आरोपी शोएब को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी कर समाज में तनाव पैदा करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध जरूरी विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि उसके विरुद्ध कठोर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: बहराइच: भाभी ने ननद पर ईंट से किया हमला, जिला अस्पताल रेफर