बाराबंकी: गांव में बह रही विकास की उल्टी गंगा, गंदगी का लगा अंबार
देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। महान संत खुशियाल दास की कर्मस्थली कही जाने वाली विकास खण्ड देवा की पंचायत बबुरी गांव में विकास की उल्टी गंगा बह रही है। बजबजाती नालियां, टूटी सड़क और कूड़े के ढेर इस गांव की पहचान बन चुके हैं। सफाई कर्मियों की तैनाती होने बाद भी गांव की गंदगी सफाई व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रही है।
विकास खण्ड देवा की ग्राम पंचायत बबुरी गांव महान संत खुशियाल दास की कर्म स्थली के रूप में जाना जाता है। जिससे लोगों की अपार आस्था जुड़ी है। इसके बावजूद भी इस ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर महज औपचारिकता पूरी की गई है। गांव से बेहटा मार्ग पर जगह जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। नालियां चोक होने के कारण पानी सड़कों पर बह रहा है। जिससे आमजन का निकलना मुश्किल है। नालियों के ऊपर बने ढक्कन भी टूट गए हैं। जिससे किसी वक्त हादसा की आशंका बनी रहती है। गांव में सफाई न होने के चलते संक्रामक रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है।
ग्रामीणों की मानें तो सफाईकर्मी गांव में कभी कभार ही दिखाई पड़ते हैं। गांव में संत शिरोमणि खुशियाल दास का स्थान होने के कारण आए दिन श्रद्धालुओं का आवागमन भी होता रहता है। जहां आए दिन लोग अपने धार्मिक अनुष्ठान भी करते रहते हैं। इसके बावजूद गांव में विकास कार्यों का टोटा है और सफाई व्यवस्था न के बराबर है। इस संबंध में जब सहायक विकास अधिकारी पंचायत विजय कुमार सैनी ने बताया कि गांव में जाकर वह स्वयं जांच करेंगे और इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राज्यमंत्री ने राशन गोदाम का किया लोकार्पण, बोले- खटाखट का वादा करने वाले अब ढूंढे नहीं मिल रहे