अल्मोड़ा: धोखाधड़ी में बैंक प्रबंधक और शराब अनुज्ञापी पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा: धोखाधड़ी में बैंक प्रबंधक और शराब अनुज्ञापी पर मुकदमा दर्ज

अल्मोड़ा, अमृत विचार। कोसी में मदिरा की दुकान की महिला अनुज्ञापी और एसबीआई की पुभाउ शाखा प्रबंधक पर धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। मामले में आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार आबकारी निरीक्षक एनएस मर्तोलिया ने तहरीर में कहा कि दीपा कांडपाल, निवासी मटेला सल्ला रौतेला, कोसी स्थित मदिरा दुकान की अनुज्ञापी है। बीते वर्ष से नवीनीकरण के तहत वह दुकान का संचालन कर रही है। बताया कि अनुज्ञापी से वर्ष 2023-24 का 28 लाख 96 हजार 311 रुपये राजस्व वसूला जाना शेष है।

आरोपी ने द्वितीय प्रतिभूति के रूप में एसबीआई शाखा पुभाउ में 40 लाख 96 हजार 311 रुपये बैंक गारंटी प्रस्तुत की थी। बैंक की ओर से गारंटी की रकम का सत्यापन भी किया गया। अब जब बकाए की राशि वसूली के लिए बैंक से संपर्क किया गया तो खाते में धनराशि नहीं मिली। मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने अनुज्ञापी और बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: दिसंबर पहले सप्ताह से करदाताओं के मोबाइल में आएंगे मैसेज

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला