Kanpur: सेतु निगम लखनऊ इकाई बनाएगी गंगा पुल की डिजाइन, रानी घाट और धोबी घाट पर बनेंगे दो पुल
कानपुर, अमृत विचार। वीआईपी रोड को मंधना शुक्लागंज मार्ग से ट्रांसगंगा सिटी के पास जोड़ने के लिए प्रस्तावित दो दो लेन के दो पुलों की डिजाइन बनाने का काम सेतु निगम की लखनऊ इकाई करेगी। कंपनी ही कंसल्टेंट नामित करेगी और डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराएगी। डिजाइन और डीपीआर की मंजूरी के बाद तय होगा कि पुलों का निर्माण कानपुर इकाई करेगी या लखनऊ इकाई। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए उप्न राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बजट पास कर दिया है। एक पुल रानी घाट और दूसरा धोबी घाट पर प्रस्तावित किया गया है। इन पुलों के लिए जल आयोग और गंगा बाढ़ नियंत्रण आयोग से भी अनुमति ली जाएगी।
पूरा प्रोजेक्ट मंडलायुक्त की निगरानी में बनेगा। नौ साल पहले सरसैया घाट पर फोर लेन पुल बनाने की योजना बनी थी। तब सेतु निगम ने 5,03,75,51,000 रुपये लागत आने का अनुमान लगाया था। बाद में इसकी लागत बढ़कर 5,38,10,42,000 रुपये हो गई थी। सेतु निगम ने सरसैया घाट पर पुल उतारने के पहले यातायात भार का आकलन ही नहीं किया था। जब प्रोजेक्ट का परीक्षण हुआ पाया गया कि सरसैया घाट पर जाम लगेगा ऐसे में इसे कहीं और से बनाया जाए। इसके बाद बाबा घाट, स्टॉक एक्सचेंज चौराहा और टेफ्को के पास भी जगह देखी गई पर उक्त स्थलों को उपयुक्त नहीं पाया गया।
मजबूरन तय हुआ कि नए सिरे से दो दो लेन पुल की डिजाइन तैयार की जाए। अब जो डिजाइन तैयार हुई है उसके अनुसार लखनऊ की ओर से आने वाले वाहन धोबी घाट पर बनने वाले पुल से भैरवघाट मार्ग होते हुए खलासी लाइन मार्ग रेव-3 के समीप एमराल्ड मार्ग होते हुए शहर में आएंगे। जबकि शहर से ट्रान्सगंगा सिटी, उन्नाव, लखनऊ की ओर जाने के लिए रानी घाट पर पुल बनेगा। लोग रानी घाट पर बनने वाले पुल के लिए भैरवघाट मन्दिर एवं जलकल के पम्प हाउस के मध्य से होते हुए पुल पर जाएंगे।
इस पुल के बनने से लाभ
लखनऊ जाने के लिए लोगों को बैराज के रास्ते या शुक्लागंज के रास्ते जाना होता है। शुक्लागंज में कई बार लोग घंटों जाम में फंसते हैं। जो लोग जाजमऊ के रास्ते जाते हैं वे भी परेशान होते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए ही पुल बनना है। प्राधिकरण ने ट्रांसगंगा सिटी के भूखंडों में इस पुल की कीमत भी जोड़ रखी है। ऐसे में पुल के लिए प्रबंधन पैसे देने को तैयार है। पुल बनने से वहां भी निवेश बढ़ेगा।