IND vs AUS 1st Test : पहले दिन का खेल समाप्त, भारत के पास 83 रनों की लीड
पर्थ। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पहले टेस्ट का आज (22 नवंबर) पहला दिन है। ये मुकाबला होकर ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले दिन स्टम्प तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 67 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने अब तक चार विकेट लिए हैं। वहीं मोहम्मद सिराज को दो, जबकि हर्षित राणा को एक सफलता प्राप्त हुई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी के आधार पर अब भी 83 रनों से पीछे है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
Jasprit Bumrah leads India’s terrific response after getting bowled out early.#WTC25 | #AUSvIND 📝: https://t.co/ptgPRvmH6d pic.twitter.com/FXHLLmYPCb
— ICC (@ICC) November 22, 2024
पहले टेस्ट में भारतीय पारी 150 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय टीम पहली पारी में 49 . 4 ओवर में 150 रन पर आउट हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत साबित हुआ और भारत ने लंच तक ही चार विकेट 51 रन पर गंवा दिये थे। भारत के लिए पदार्पण करने वाले नीतिश कुमार रेड्डी ने 59 गेंद में सर्वाधिक 41 रन बनाये जबकि ऋषभ पंत ने 37 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये जोश हेजलवुड ने चार विकेट लिये जबकि मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श को दो दो विकेट मिले।
1ST Test. WICKET! 49.4: Nitish Kumar Reddy 41(59) ct Usman Khawaja b Pat Cummins, India 150 all out https://t.co/dETXe6cqs9 #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
भारत की खराब शुरूआत, लंच तक 51 रन पर चार विकेट
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज उछाल और रफ्तार का सामना नहीं कर सके और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक चार विकेट 51 रन पर गंवा दिए। इससे पहले कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने का अजीब फैसला लिया । भारतीय शीर्षक्रम में केएल राहुल (74 गेंद में 26 रन) को छोड़कर कोई बल्लेबाज थोड़ी देर भी नहीं टिक सका । युवा यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाये जबकि विराट कोहली (पांच) का खराब फॉर्म जारी रहा।
That's Lunch on Day 1 of the first #AUSvIND Test! #TeamIndia 51/4, with Rishabh Pant (10*) & Dhruv Jurel (4*) at the crease.
— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
We will be back for the Second Session soon.
Scorecard ▶️ https://t.co/gTqS3UPruo pic.twitter.com/eMtj9MEJmX
लंच के समय ऋषभ पंत 10 और ध्रुव जुरेल चार रन बनाकर खेल रहे थे । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ठीक एक साल पहले सेंचुरियन और केपटाउन टेस्ट में बेबस नजर आये जायसवाल को मिचेल स्टार्क ने काफी परेशान किया । उनकी शॉर्टलैंग्थ गेंद जायसवाल के बल्ले से इतनी ऊंचाई पर टकराई कि अगर भारतीय उपमहाद्वीप में होती तो कम से कम एक फुट ऊपर जाती । जायसवाल ने बल्ला अड़ाकर खराब शॉट खेला और गली में मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे।
चोटिल शुभमन गिल की जगह आये देवदत्त पड्डिकल एक पल को भी सहज नहीं लगे । उन्होंने कई ओवर पिच गेंदें छोड़ी जिन पर रन बन सकते थे । वह 23वीं गेंद पर जोश हेजलवुड का शिकार हुए और विकेट के पीछे एलेक्स कारी ने उनका आसान कैच लपका । विराट कोहली (पांच) को सुबह के सत्र की सबसे बेहतरीन गेंद खेलने को मिली जब हेजलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और वह स्लिप में कैच दे बैठे । पहले घंटे में आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी ने अनुशासित प्रदर्शन किया ।
मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने 10. 10 रन देकर दो दो विकेट लिये । राहुल जितनी देर क्रीज पर रहे, बेसिक्स पर पूरी तरह से अमल किया । शरीर पर आती गेंदों को खेला और बाकी गेंदों को छोड़ा । उन्होंने कुछ अच्छे पुश ड्राइव भी लगाये । वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए । अपने दूसरे स्पैल के लिए लौटे स्टार्क ने एक गेंद को थोड़ा आगे डाला और स्निकोमीटर ने डिफ्लेक्शन दिखाया, हालांकि बल्लेबाज ने शायद यह संकेत दिया कि जब गेंद किनारे से गुजरी थी, उसी समय उनका बल्ला पैड से टकराया था।
ये भी पढ़ें : खेल-खेल में उभर रहा खिलाड़ियों का Talent, सेमीफाइनल में पहुंचा DPS और आर्मी पब्लिक स्कूल