हल्द्वानी: गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा अपंजीकृत, चुनाव के लिए नहीं कर सकते आमसभा
हल्द्वानी, अमृत विचार। सिखों की सर्वोच्च संस्था गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में वर्चस्व की लड़ाई में नई बात सामने आई है। फर्म्स एवं सोसायटी एवं चिट्स के मुताबिक सभा फिलहाल अपंजीकृत है। लिहाजा, सभा चुनाव संबंधी कोई भी सभा नहीं कर सकती है। सभा से सदस्यों की सूची मांगी गई है ताकि आमसभा कराई जा सके और फिर चुनाव संपन्न कराए जाएं लेकिन अभी तक सूची नहीं मिली है। ऐसे में फर्म्स एवं सोसायटी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।
फर्म्स एवं सोसायटी चिट्स के अधिकारियों के अनुसार, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा का वर्ष 2015 में पंजीयन हुआ। तब सभा में 1400 सदस्यों की सूची मुहैया कराई गई थी। इसके बाद सभा में दो फाड़ हो गए। इधर, नियमानुसार पांच साल और एक साल ग्रेस पीरियड के बाद यदि सभा के खातों की ऑडिट रिपोर्ट, सदस्यों की सूची व अन्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए जाएं तो पंजीयन नहीं रहता है। इसी तरह छह साल बीतने के बाद सभा अपंजीकृत हो गई है।
उधर, 17 दिसंबर 2022 को चुनाव संबंधी आम सभा होनी थी लेकिन एक पक्ष 16 दिसंबर को ही एसडीएम कोर्ट से स्टे ले आया और तभी से यह विवादों में आ गई। इस वर्ष अक्टूबर में एसडीएम कोर्ट ने दोनों पक्षों में सुलह के आधार पर फर्म्स एवं सोसायटी को विभागीय नियमों के अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिए।
उपनिबंधक जोशी ने बताया कि गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के दोनों पक्षों को पत्र भेज सदस्यों की अद्यतन सूची मुहैया कराने को कहा ताकि आम सभा बुलाकर चुनाव संपन्न कराया जा सके लेकिन अभी तक सूची नहीं मिली है। सभा को वर्तमान में स्वयं चुनाव को लेकर किसी भी सभा करने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि सूची मिलने के बाद विभागीय निगरानी में आम सभा व चुनाव संपन्न होंगे। इसके बाद ही कार्यकारिणी तय हो पाएगी।
यह भी पढ़ें - पौड़ी: सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से मचा हंगामा, आरोपी गिरफ्तार