बहराइच: होटल से मुक्त कराए गए छह बाल श्रमिक, स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार को सौंपा

बहराइच: होटल से मुक्त कराए गए छह बाल श्रमिक, स्वास्थ्य जांच के बाद परिवार को सौंपा

बहराइच, अमृत विचार। श्रावस्ती बहराइच मार्ग पर स्थित होटलों पर काम करने वाले छह बाल श्रमिकों को बुधवार को श्रम अधिकारी ने छुड़वाया। इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद घर के लोगों को सौंप दिया गया।

बहराइच के श्रावस्ती मार्ग पर रत्नापुर में काफी संख्या में बाटी चोखा की दुकान का संचालन होता है। यहां पर बच्चों से काम लिया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर बुधवार को श्रम अधिकारी सूरज तिवारी, दरगाह पुलिस और एसकेयू टीम ने जांच की।

WhatsApp Image 2024-11-20 at 18.57.19_8515d03f

जांच के दौरान होटल पर काम करने वाले छह बाल श्रमिकों का रेस्क्यू कराया गया। रेस्क्यू टीम ने बच्चों को होटल से मुक्त कराया। इसके बाद सभी को जिला अस्पताल में लेकर आई। यहां पर उनका स्वास्थ्य जांच हुआ। फिर सभी बच्चों को उनके माता पिता के सुपुर्द कर दिया गया। श्रम अधिकारी ने बताया कि अगर होटल या किसी अन्य प्रतिष्ठान पर बच्चे काम करते पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बहराइच हिंसा में मारे गए राम गोपाल मिश्रा के परिवार से सांसद ने की मुलाकात, आर्थिक सहायता राशि देकर हरसंभव मदद का दिया आश्वासन