Stray dog ​​attack : आवारा कुत्तों के हमले से 10 भेड़ों की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में दशहत का माहौल, पीड़ित ने मलिहाबाद कोतवाली में की शिकायत

Stray dog ​​attack : आवारा कुत्तों के हमले से 10 भेड़ों की मौत, झोलाछाप पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप

मलिहाबाद/ लखनऊ, अमृत विचार :  मलिहाबाद तहसील में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कुत्तों का झुंड ग्रामीणों और छोटों मवेशियों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहा है। मंगलवार रात खंडसरा आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में बंधी भेड़ों पर हमला कर दिया। जिसमें गंभीर रुप से घायल 10 भेड़ों की मौत हो गई। हालांकि, किसान ने एक झोलाछाप पर जख्मी भेड़ों को गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर किसान ने मलिहाबाद कोतवाली में झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कुत्तों के हमले के बाद ग्रामीणों के जेहन में दशहत बनी हुई है।

मलिहाबाद के खंडसरा गांव निवासी  कृष्ण पाल ने मंगलवार शाम को घर के बाहर बने बाड़े में 42 भेड़े व पांच बकरियां बांध दी थी । रात करीब 02:00 बजे आधा दर्जन से भी ज्यादा आवारा कुत्तों के झुंड ने बाड़े में घुसकर भेड़ों पर हमला कर दिया। अचानक भेड़ों की आवाज सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद ग्रामीणों ने लाठियां पटक कर कुत्तों के झुंड को तितर-बितर किया।

पीड़ित ने बताया कि कुत्तों के हमले से 10 भेड़ जख्मी हो गई। इसके बाद उसने पशु चिकित्सा हेल्पलाइन नंबर 1962 पर कॉल की, लेकिन फोन रिसीव करने वाले शख्स ने सुबह नौ बजे बात करने को कहकर फोन काट दिया। पीड़ित का आरोप है कि बुधवार सुबह उसने दोबारा हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया। इसके बाद पीड़ित ने मेविशयों का इलाज करने के लिए एक झोलाछाप को बुलाया। झोलाछाप ने पीड़ित से रुपये लेते हुए जख्मी भेड़ों को इंजेक्शन लगा दिया, जिसके कुछ घंटे बाद 10 भेड़ों की मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि झोलाछाप के गलत इंजेक्शन से भेड़ों की मौत हुई है। 

यह भी पढ़ें- Samagra 2024 Summit : ऐसी दुनियां बनाएं जहां वंचित बच्चे भी देख सकें सपने, Governor का बाल संरक्षण एवं बाल विकास के मुद्दे पर सुझाव