अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप

अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में जूनियर छात्रों ने सीनियर्स पर रैगिंग का आरोप लगाया है। इस पर बुधवार को कॉलेज प्रशासन ने एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। सीनियर छात्रों को रैगिंग न करने की सख्त हिदायत दी गई। वहीं, पूछताछ में किसी ने भी रैगिंग की बात को स्वीकार नहीं किया।  

एंटी रैगिंग सेल को भेजे इमेल में प्रथम सत्र के छात्रों का कहना था कि उनके साथ लगातार रैगिंग की जा रही है। सीनियर्स छात्र उनके साथ अभद्रता करते हैं। गाली गलौज और हाथापाई की जाती है। आए दिन हॉस्टल में अभद्रता से वह परेशान हैं। उन्होंने एंटी रैगिंग सेल से कार्रवाई की मांग की।

इस पर बुधवार को कॉलेज प्रशासन की ओर से एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक बुलाई। रैगिंग को लेकर जूनियर छात्रों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी रैगिंग की बात को स्वीकार नहीं किया। इसी दौरान छात्रावास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई। वहां भी कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।

इस पर सीनियर छात्रों को रैगिंग ना करने की सख्त हिदायत दी गई। सदस्यों ने रैगिंग संबंधी नियम भी बताए। साथ ही सीनियर छात्रों से स्पष्टीकरण भी मांगा। यहां बैठक में प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा, एसडीएम सदर जयवर्धन शर्मा, कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा, बीएस मनकोटी, डॉ. एके सिंह, विरेंद्र कुमार द्विवेदी, डॉ. विक्रम सिंह धपोला, संदीप डबराल आदि रहे।

यह भी पढ़ें - नैनीताल: पहाड़ी आर्मी के संस्थापक अध्यक्ष हरीश रावत की गिरफ्तारी पर रोक